‘परिवारवादियों ने कभी गरीबों की चिंता नहीं की सिर्फ अपनी तिजोरी भरी’, कासगंज में सपा पर बरसे पीएम मोदी
यूपी में विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. पीएम मोदी आज कासगंज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने सपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि परिवारवादियों ने अपना घर, तिजोरी तो भर लीं लेकिन कभी गरीब की चिंता नहीं की. उन्होंने कहा कि ये लोग कभी चाहते ही नहीं थे कि गरीब का जीवन आसान बने. उन्होंने कहा कि ये लोग आज भी ये नहीं चाहते हैं.पिछली सरकारों पर हमलावर पीएम मोदी ने कहा कि ये अफवाहवादी पूरी कोशिश कर रहे थे कि कोरोना का मुफ्त टीका गरीब परिवारों को न लगे. उन्होंने कहा कि गरीबों की सरकार ने इनके मंसूबों को सफल नहीं होने दिया.
कासगंज की धरती से पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में लोगों ने विकास के नाम पर कमल को वोट दिया है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को यूपी में पहले चरण का मतदान पूरा हुआ. लोगों ने भारी संख्या में घरों से निकलकर यूपी को सुरक्षित रखने और यूपी के विकास के लिए कमल को वोट दिया.पिछली सरकारों पर हमलावर पीएम मोदी ने कहा कि ‘परिवारवादी’ लोगों ने महसूस किया है कि उनकी नाव डूब गई है. पीएम ने कहा कि यही वजह है कि उन्होंने ईवीएम और चुनाव आयोग को दोष देना शुरू कर दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि सच तो यह है कि यूपी के लोग उन्हें और उनके गुंडा राज को अपनाने के लिए तैयार ही नहीं हैं.
The 'Parivarwadi' people have realised that their boat has sunk & hence they've started blaming the EVM & the Election Commission. The truth is that the people of UP are not ready to accept them & their 'Gunda Raj': PM Modi at a public rally in Kasganj#UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/0gH9gKMQHl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 11, 2022
PM ने सीएम योगी का किया धन्यवाद
कासगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने योगी सरकार के कामकाज की तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत रत्न सिंगर लता मंगेशकर के नाम पर अयोध्या में एक ‘चौक’ रखा गया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सीएम योगी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि वह सीएम योगी को फिल्म सिटी में म्यूजिक के लिए लता मंगेशकर अकादमी स्थापित करने के लिए बधाई देता हैं.
‘गरीबों के घर के चूल्हे जलते रहे’
पीएम मोदी ने कहा कि दूसरे दलों ने कोरोना महामारी के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेकने का काम किया. ये दल ये नहीं जानते थे कि बीजेपी ने इनके राशन माफिया को किनारे लगा दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी गरीबों को कई महीने से मुफ्त राशन दे रही है. पीएम ने कहा कि आज गरीब मां बहनें मोदी और योगी को आशीर्वाद दे रही हैं. उनके घर का चूल्हा बीजेपी राज में कभी बंद नहीं हुआ, उनके बच्चे कभी भूखे नहीं सोए.