आईडीए लखनऊ के नये अध्यक्ष बने डॉ राम औतार
लखनऊ। इंडियन डेंटल एसोसिएशन लखनऊ ब्रांच की नयी कार्यकारिणी का चुनाव मंगलवार को हजरतगंज स्थित एक निजी होटल में संपन्न हुआ I डॉ राम औतार आईडीए लखनऊ ब्रांच के नए अध्यक्ष बने। वर्ष 2022 में अध्यक्ष रहे डॉ मोहित सेठ ने नए अध्यक्ष डॉ राम औतार को प्रभार सौंपा I डॉ संजीव श्रीवास्तव को साल 2024 के लिए अध्यक्ष चुना गया।
डॉ कमलेश्वर सिंह, डॉ मोहित सेठ, डॉ आशीष कुमार खरे, डॉ अमिताभ गुप्ता, डॉ प्रतीक चंद्रा, एवं डॉ शाज़ा हामिद को स्टेट एग्जीक्यूटिव कमेटी रिप्रेजेन्टेटिव के रूप में चुना गया I उपाध्यक्ष के पद पर डॉ प्रोमिला वर्मा एवं डॉ रमेश चंद्रा को चुना गया I डॉ रमेश भारती ने कन्वीनर CDH एवं डॉ राकेश कुमार यादव ने कन्वीनर CDE का कार्यभार ग्रहण किया I
डॉ पूरन चंद, डा नौशबा तल्हा, डॉ कौशल किशोर अग्रवाल, डॉ पंकज तनेजा, डॉ सुयश अग्रवाल एवं डॉ आँचल टंडन को एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य के पद पर चुना गया I ब्रांच के सचिव डॉ राजीव कुमार सिंह ने ब्रांच की वार्षिक रिपोर्ट एवं कोषाध्यक्ष डॉ विजय कुमार शाक्य ने कोषाध्यक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत की I मीटिंग में ब्रांच की संयुक्त सचिव डॉ प्रज्ञा पांडेय एवं सहायक सचिव डॉ अंकुर धवन एवं डॉ अश्वनी मिश्रा, ब्रांच के न्यूज़ लेटर के संपादक डॉ अरविंदर सिंह ने भी हिस्सा लिया I बैठक में साल 2022 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित भी किया गया I