उत्तर प्रदेशकौशांबीसियासत-ए-यूपी
डिप्टी सीएम के पुत्र योगेश मौर्य ने सिराथू के कई क्षेत्रों में किया जनसंपर्क
- अब हमको रचना इतिहास सबका साथ सबका विकास: योगेश मौर्य
सैयद ताहिर रिज़वी
कौशाम्बी। आज माननीय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी के बड़े सुपुत्र इंजीनियर योगेश कुमार मौर्य चुनावी दौरा कमालपुर, गोविंदपुर ताजमल्लाहन, रुकुनपुर, नारा, कंथूवा, अफजलपुर सातों, मामासई आदि गांवो में पहुंचकर विपक्षियों पर जमकर हमला बोलते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिना कर स्थानीय आम जनमानस से भाजपा के पक्ष में मतदान हेतु निवेदन किया। साथ में डॉ. हेमंत कुशवाहा, शिव बाबू श्रीवास्तव, सुनील साहू, अमरीश सिंह, ममन मिश्रा आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
उन्होंने ग्रामीणों को भाजपा के शासन में कौशाम्बी में कराए जाने वाले विकास कार्यों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि इस इलाके में सर्किट हाउस है, यहां मेडिकल कॉलेज भी है और जो भी विकास के काम हो रहे हैं या होने हैं, भाजपा सरकार द्वारा ही हो रहे हैं।