डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने रोजगार को लेकर किया यह दावा, कौशांबी में दिया यह बड़ा बयान
यूपी के कौशांबी में सिराथू विधानसभा के सयारा मां शीतला गेस्ट हाउस में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की तरफ से प्रदेश स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. दो दिवसीय किसान गोष्ठी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने यहां विभिन्न प्रकार के स्टालों का निरीक्षण किया. इसके अलावा किसानों से बातचीत कर कई प्रकार की जानकारी भी ली.
किसानों को मिलेगी पैकेजिंग की सुविधा
डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भारत एवं इस्राइल के सहयोग से 6 करोड़ की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फ़ॉर फ़ूड टू उत्पादन का एक सेंटर की स्थापित हो रहा है. साथ में विभिन्न जिलों के लिए पीएम एफएमई योजना के अंतर्गत 14 इनकुवेशन सेंटर की स्थापना के लिए शिलापट्ट का उद्घाटन किया गया.
इसके माध्यम आलू, आम, अमरूद, केला के उत्पादन का प्रसंस्करण किया जाएगा, ताकि उनकी फसल बर्बाद न हो. किसान जो पैदा करते हैं, उनकी उचित कीमत देने का काम किया जाएगा. जो शिलापट्ट रखे गए हैं, वहां पर सारे केंद्र प्रारंभ होंगे और प्रदेश के लाखों किसानों को लाभ होगा और बहुत बड़ी संख्या में जो लघु उद्यमी है जो गांव में नमकीन, आटा एवं सरसों का तेल बना रहा है लेकिन उनको पैकेजिंग की सुविधा नहीं है.
वह पैकेजिंग की सुविधा भी इन केंद्रों पर मिल पाएगी. जिन किसानों को कई योजनाओं की जानकारी नहीं है ऐसे केंद्रों पर उनको बुला करके प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके अलावा उन्हें जानकारी देने का भी काम किया जाएगा और आने वाले समय में मेरे किसान भी जैसे कोई सरकारी नौकरी करने वाला कह सकता है कि मुझको महीने में इतनी कमाई हो रही है.
नौकरी खोजने वाले, नौकरी देने का करेंगे काम
डिप्टी सीएम ने कहा कि वह युग पुनः आएगा जिसमें कहा जाता था उत्तम खेती मध्यम बान. नौकरी को तीसरे दर्जे का जिसे आज लोग पहले दर्जे का मान लिए हैं. वह स्थान अर्जित करने का काम करेंगे. जो अभी नौकरी खोज रहे हैं, वह नौकरी देने वाले बनेंगे. ऐसी हमारी कोशिश है. ऐसा हमारी सरकार का प्रयास है और उस प्रयास का परिणाम आज कौशांबी की धरती से प्रारंभ हो गया है. कार्यक्रम में सांसद विनोद सोनकर, चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता, सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल, मंझनपुर विधायक लाल बहादुर एवं जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता और विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे.