प्रभावी मतदाता सम्मेलन में शामिल हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्य
कौशाम्बी। यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू में प्रभावी मतदाता सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम एवम सिराथू से भाजपा प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं में सिराथू व केशव प्रसाद मौर्य के प्रति काफी उत्साह दिखा और लोग बहुत सक्रिय दिखे। मतदाता सम्मेलन में डिप्टी सीएम ने लोगो को कहा कि पूरा सिराथू हमारे साथ है इसलिए सिराथू की जीत तय है। केशव मौर्य ने कहा कि 2022 तक सभी लाभार्थियों को आवास का लक्ष्य पूरा होगा और हमारी सरकार ने प्रदेश के सभी लाभार्थियों को शौचालय दिया है, जिससे महिलाओं को इज्ज़त और सम्मान मिला है। जिन लोगों ने कभी गैस के सपने नहीं देखे थे। उन्हें हमारी सरकार ने उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस चूल्हा भी दिया है। केशव मौर्य बोले कि मैं सिराथू का नेता नहीं सिराथू का बेटा हूं। कार्यकर्ताओं ने भी प्रदेश की सबसे बड़ी जीत दिलाने का दावा किया।
डिप्टी सीएम ने अधिवक्ताओं से की मुलाकात, अधिवक्ताओं ने दिया जीत का आशीर्वाद
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सिराथू से भाजपा प्रत्याशी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू तहसील में अधिवक्ताओं से मुलाकात की। डिप्टी सीएम की अधिवक्ताओं ने जीत का आशीर्वाद दिया। डिप्टी सीएम ने सर्वप्रथम सुबह सिराथू तहसील के हनुमान मंदिर पहुंचकर प्रभु हनुमान जी की पूजा अर्चना की। मंदिर से निकलकर वह अधिवक्ताओं से मिले व जनता से बातचीत की। अधिवक्ताओं ने कहा कि हमें गर्व है कि सिराथू का बेटा आज देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश सरकार का उप मुख्यमंत्री है। साथ ही अधिवक्ताओं ने 70 साल के ऊपर पेंशन व जूनियर अधिवक्ताओं के मानदेय का अनुरोध किया। इस दौरान अधिवक्ताओं में काफी जोश व उत्साह नजर आया।केशव प्रसाद मौर्य को स्टार प्रचारक बताते हुए कहा कि सिराथू और कौशांबी के पहचान केशव प्रसाद मौर्य से है।अधिवक्ताओं ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य की सिराथू से जीत तय है और साथ ही कहा की बीजेपी का भी फिर से सत्ता में आना सुनिश्चित है।
डिप्टी सीएम की पत्नी ने सिराथू क्षेत्र में जनसंपर्क कर ग्रामीणो से मांगा समर्थन
सिराथू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में उनकी पत्नी राजकुमारी देवी अपनी महिला टोली के साथ लगातार जनसंपर्क कर रही है और अपने पति के लिए वोट मांग रही है।इसी क्रम में डिप्टी सीएम की पत्नी ने अपनी महिला टोली के साथ शुक्रवार को सिराथू विधानसभा क्षेत्र के लेहदरी, अंबाई बुजुर्ग, ताजमल्लहन , गोविंदपुर, तिवारी का पुरवा, होरी का पुरवा, भग्गू का पुरवा, रुकुनपुर, चकसहायपुर, कंथूआ, अफजलपुर सातों, मल्हन का पूरा, गांव में महिलाओं की टोली के साथ किया जनसंपर्क किया और जनसमर्थंन मांगा।