अमेठीउत्तर प्रदेश

अमेठी पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में ललकारा।

उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में आज भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने एकदिवसीय दौरे पर जिले की 184 विधानसभा जगदीशपुर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री सुरेश पासी के समर्थन में वोट मांगने के लिए मौर्य बाग में पहुंचे। जहां पर बीजेपी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जोरदार स्वागत किया वहीं मंच पर पहुंचे राजनाथ सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सुरेश पासी ने गदा भेंट कर सम्मानित किया। मंच से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश पासी ने बोलते हुए कहा कि जगदीशपुर की जनता ने वर्ष 2017 में हमको पूरा आशीर्वाद दिया था। हमने अपने क्षेत्र में शिक्षा को लेकर 3 इंटर कॉलेज व महाविद्यालय, 2 नेशनल हाईवे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जगदीशपुर को विधानसभा को दिया है। होटल मैनेजमेंट, कृषि विज्ञान केंद्र भी मिला है। जगदीशपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सड़कों पर हड़पी गई कीमती जमीन हमने वापस कराई है । वर्ष 2022 के चुनाव को जीतने के बाद जगदीशपुर को तहसील और नगर पंचायत बनाना है। अभी जगदीशपुर का विकास कार्य बाकी है जिसे पूरा करना है। इसके उपरांत भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंच संभालते हुए भारत माता की जय के साथ अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि आज मैं बहुत लंबे समय के बाद जगदीशपुर आया हूं। वर्ष 2012 में आया था और आज मैं दूसरी बार 2022 में आया । मैं सुरेश पासी के कामकाज को जानता हूं जगदीशपुर के विकास के बारे में योगी जी से लगातार बात करता रहा हूं। मैं दावे के साथ कहता हूं कि सुरेश के ऊपर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है। बीजेपी ने जो घोषणा की है उसे पूरा किया है। अगर पहले की सरकार सभी घोषणा पूरा कर देती तो आज हमारा देश पीछे ना होता । हम जनता के भरोसे को टूटने नहीं देंगे लक्ष्मी जी जब घर आती हैं तो कमल के फूल पर बैठकर आती हैं। पीएम किसान सम्मान निधि, गैस, आवास, मिलना लक्ष्मी के आने का संकेत है। हमारी पार्टी जनता की हरदम चिंता करती है 1 साल के अंदर हिंदुस्तान के एक भी घर नहीं बचेगा जहां नल नहीं पहुंचेगा। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत सब का खाता खुला ₹6000 सीधे सब के खाते में पहुंचा। बीजेपी में भ्रष्टाचार नहीं है बीजेपी सरकार आयुष्मान योजना के तहत गरीबों का ₹500000 तक निशुल्क इलाज करवा रही है। लोगों के घर तक गैस सिलेंडर पहुंचा आगे सरकार अगर बनती है तो होली और दिवाली पर दो गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेगा । हम लोगों ने अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया है। अदालत के फैसले का स्वागत किया । काशी विश्वनाथ मंदिर को अंग्रेजों ने ढकने का काम किया था लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने आज मंदिर को सुंदर बना दिया । यूपी में सरकार बनी तो किसान की किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी दो करोड़ टैबलेट और स्मार्टफोन मिलेगा। हमारा देश अब कमजोर नहीं है हमारा देश अब मजबूत हो गया है हमारे देश के जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारा था। भारत को अगर किसी ने आंख दिखाई तो बाउंड्री में घुसकर मारेगा भारत मजबूत हो गया है। रूस के सहयोग से अमेठी में अब ए क 203 राइफल बनेगी ब्रह्मोस मिसाइल यूपी में बनेगा अब हमारे सेना के लिए हथियार अब हमारे देश में बनने लगे हैं। भारत की धरती पर हथियार सेना के लिए बन रहे हैं भारत के लोगों के हाथ से बन रहे हैं।

 

Lokesh Tripathi

पूरा नाम - लोकेश कुमार त्रिपाठी शिक्षा - एम०ए०, बी०एड० पत्रकारिता अनुभव - 6 वर्ष जिला संवाददाता - लाइव टुडे एवम् न्यूज़ इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल एवं हिंदी दैनिक समाचारपत्र "कर्मक्षेत्र इंडिया" उद्देश्य - लोगों को सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना। "पत्रकारिता सिर्फ़ एक शौक" इच्छा - "ख़बरी अड्डा" के माध्यम से "कलम का सच्चा सिपाही" बनना।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button