यूपी में ‘The Kerala Story’ टैक्स फ्री, सीएम योगी देखेंगे फिल्म

लखनऊ। केरल में बड़े पैमाने पर हिंदू महिलाओं के धर्मांतरण और उन्हें आतंकी गतिविधियों में लिप्त किए जाने पर आधारित ‘द केरल स्टोरी’ की चर्चाओं के बीच अब उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाएगा।
'The Kerala Story' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 9, 2023
यही नहीं, सीएम योगी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस फिल्म का अवलोकन भी करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस संबंध में ट्वीट किया गया है।
उत्तर प्रदेश में फिल्म 'The Kerala Story' टैक्स फ्री की जाएगी।#UPCM @myogiadityanath 12 मई 2023 को प्रदेश के समस्त मंत्रिमंडल के साथ जनपद लखनऊ में इस फिल्म को देखेंगे।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 9, 2023
ट्वीट में लिखा गया है कि सीएम योगी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ 12 मई 2023 को लखनऊ में ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म देखेंगे। वहीं, सीएम योगी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है कि द केरल स्टोरी को यूपी में टैक्स फ्री किया जाएगा।