निर्वाचन ड्यूटी करने वालों को प्रीकाशन डोज देने की करे तैयारी : मुख्यमंत्री योगी
लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार चुनाव ड्यूटी वाले कार्मिकों को प्रीकाशन डोज देने की तैयारी करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि अभी 25 लाख लोगों को हर दिन टीकाकवर दिया जा रहा है, जिसे बढ़ाकर प्रतिदिन 30 लाख किया जाये। कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 की बैठक में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी ने सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना मरीजों के परिजनों से तथा होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे लोगों से नियमित अंतराल पर संवाद करने और उन्हें मेडिकल परामर्श, दवायें आदि मुहैया कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। विगत तीन-चार दिनों से सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आती जा रही है।
साथ ही, नए केस के सापेक्ष अधिक मरीज उपचारित होकर स्वस्थ हो रहे हैं। यह बेहतरी के संकेत हैं। इसी तरह प्रीकॉशन डोज के लिए पात्र लोगों में से 50 प्रतिशत को भी वैक्सीन लग चुकी है। यह स्थिति संतोषजनक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर 24×7 क्रियाशील रहें। जिलाधिकारी, सीडीओ और सीएमओ की नियमित बैठक आईसीसीसी में ही हो। होम आइसोलेशन के मरीज, निगरानी समितियों से संवाद, एम्बुलेंस की जरूरत और टेलीकन्सल्टेशन के लिए पृथक-पृथक नम्बर जारी किए जायें। सामान्य जन को टेलीकन्सल्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाये।