अमरोहा से BSP उम्मीदवार नावेद अयाज का आरोप- प्रशासन ने दी एनकाउंटर की धमकी, साजिश में SP-BJP शामिल
उत्तर प्रदेश की अमरोहा विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार नावेद अयाज़ ने स्थानीय प्रशासन में पर बड़ा आरोप लगाया है. नावेद अयाज़ ने कहा है कि पुलिस प्रशासन ने मेरा एनकाउंट करने की धमकी दी है और इस साजिश में सपा विधायक महबूब अली और बीजेपी का उम्मीदवार भी शामिल हैं. नावेद अयाज का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी पूर्व चेतावनी के चुनाव अभियान से संबंधित एक कार्यक्रम के लिए इकट्ठा हुए मेरे समर्थकों पर लाठीचार्ज किया. नावेद ने कहा, ”प्रशासन ने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने ज्यादा जोर दिया तो वह मेरा एनकाउंटर कर देंगे. इस घटना में सपा विधायक भी शामिल है, जिसके बीजेपी का समर्थन मिला हुआ है.”
उधर बसपा उम्मीदवार के इन दावों पर अमरोहा सीओ सिटी वीके राणा का कहना है, ”पुलिस को इनपुट मिले थे कि रात आठ बजे के बाद भी बसपा उम्मीदवार नावेद अयाज की ओर से चुनाव प्रचार चल रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने हंगामा किया.” उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और एमसीसी उल्लंघन को देखते हुए मामला दर्ज किया गया है.
Uttar Pradesh | Naved Ayaz, BSP candidate from Amroha alleges that police lathi charged his supporters who had gathered for a campaign-related program, without prior warning.
Visuals from last night. pic.twitter.com/zYLW75MNOR
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 9, 2022
क्या है अमरोहा सीट का गणित
गंगा किनारे बसे अमरोहा का उत्तर प्रदेश की सियासत में अहम योगदान रहा है. यहां के राजनेता कभी उत्तर प्रदेश की सरकारों को बनाने और गिराने के लिए चर्चा में रहे हैं. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां की चार विधानसभा सीटों में तीन पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीते थे और एक पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में महबूब अली ने जीत हासिल की थी.
अमरोहा को आंदोलनकारियों का जिला कहा जाता है और किसानों के ज्यादातर आंदोलन अमरोहा से ही शुरू हुए. यहां से कई पार्टियों का उदय हुआ तो कई चेहरे अमरोहा मुरादाबाद जिले का एक भाग था लेकिन देश की राजधानी दिल्ली के करीब स्थित होने का पूरा फायदा जिले को मिलता रहा है और कारोबार से लेकर रोजगार के सुनहरे मौके मिलते हैं. फिल्मी दुनिया से लेकर क्रिकेट के मैदान तक अमरोहा के लोगों ने अपनी पहचान बनाई. कमाल अमरोही से लेकर क्रिकेटर मोहम्मद शमी तक अमरोहा जिले के रहने वाले हैं. वहीं अमरोहा के कन्या गुरुकुल की लड़कियों ने देश ही नहीं दुनिया भर में निशाने पर तीर मार कर तीरंदाजी में अपना लोहा मनवाया.
परिसीमन के बाद जब से अमरोहा विधानसभा सीट अस्तित्व में आई है तब से यहां समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता महबूब अली का ही कब्जा रहा है. 2017 के चुनाव में भी महबूब अली ने 74713 वोट पाकर बाजी मारी जबकि बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता नौशाद अली दूसरे नंबर पर रहे . नौशाद ने लगभग 59671 वोट हासिल किए थे. जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार 45420 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे. महबूब अली एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले नेता हैं. अमरोहा जिले में लगातार पांच बार विधायक बने. कैबिनेट मंत्री भी बने. यहां की राजनीति में आज भी महबूब अली का सिक्का चलता है.