हमीरपुर में बोलीं BJP नेता उमा भारती- नेहरू जी ने कहा था कि वो गलती से हिंदू हैं
उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की तैयारी में बीजेपी ने अपनी फायर ब्रांड नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती को भी मैदान में उतार दिया है. इस दौरान उमा भारती ने हमीरपुर जिले की राठ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते शोले फिल्म का मशहूर डायलॉग सुनाते हुए कहा कि गब्बर कहता है कि, जब बच्चा रोता है तो उसकी मां कहती है, बेटा सो जा वरना गब्बर आ जाऐगा, रात में अपने बेटे एक मां कह रही है कि बेटा बीजेपी को वोट देना वरना सपा आ जाऐगी. वही कांग्रेस के ऊपर हमला करते हुए नेहरू पर भी निशाना साधा कहा कि जब वह प्रधानमंत्री भारत के बने तो उन्होंने कहा था कि वह गलती से हिंदू है.
दरअसल, हमीरपुर जिले की राठ विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने के दौरान उमा भारती ने कहा कि स्वामी ब्रह्मानंद देश के पहले संन्यासी थे. जो संसदीय चुनाव लड़े और जीत कर सांसद बने. उन्होंने समाज के हर वर्ग का हमेशा भला किया. वहीं, देश को सच्ची आजादी तब मिली जब मोदी प्रधानमंत्री बने उससे पहले 1 हजार सालों तक मुगल आक्रांताओ ने मंदिर तोड़े मूर्तियां तोड़ी, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया. फिलहाल अयोध्या में अब अब भव्य राम मंदिर बन रहा है.
BJP को बताया लोधी (राजपूत) हितैषी- उमा भारती
बता दें कि, हमीरपुर जिले की राठ विधान सभा क्षेत्र में 4 लाख मतदाताओं में करीब 1 लाख लोधी मतदाता है. जो यहां किसी भी प्रत्याशी की जीत हार का फैसला करते है. ऐसे उमा भारती ने उनको लुभाने के लिए कहा कि इत्तेफाक है कि जब यूपी में बीजेपी की फूल फ्लैस सरकार बनी थी. तब कल्याण सिंह पहले मुख्यमंत्री थे और जब मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी थी तो मैं खुद पहली मुख्यमंत्री बनी थी ,दरअसल कल्याण सिंह और उमा भारती दोनो ही लोधी बिरादरी से वास्ता रखती है इस लिए उमा भारती ने यह बता कर बीजेपी को लोधी बिरादरी की हितैषी बताने की पुरजोर कोशिश की.
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर उमा ने कसा तंज
वहीं, जनसभा के दौरान उमा ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्य़क्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भगवान ने उन्हें सपने में कहा था कि जा बच्चा जा तुम्हारी सरकार बनने वाली है, लेकिन उसके दो दिन बाद ही मुझे भी भगवान का सपना आया था जिसमे एक भाग में गब्बर दिखाई दिया तो दूसरे भाग में एक माँ ने अपने बेटे से कहा कि वोट कमल को ही देना वरना सपा की सरकार आ जाएगी. जो भष्टाचार और आतंकवाद से जीना मुश्किल कर देगी और तुझे भी घुट घुट कर जीना पड़ेगा.
योगी कर्म करते है डरते नही है- पूर्व CM
उमा भारती ने अखिलेश का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वो बहुत पड़े लिखे है जब अखिलेश सत्ता में थे तो वो कभी नोएडा गए. उन्होंने डर था कि नोएडा जाने से उनकी सत्ता चली जाएगी, लेकिन जब पीएम का कार्यक्रम नोएडा में था तब पीएम ऑफिस ने योगी जी से कहा कि अगर आप को दिक्कत हो तो आप नोएडा न आए किसी मंत्री या डिप्टी सीएम को भेज दे. लेकिन योगी ने कहा कि वो लोगो की मदद करने के लिए कुर्सी में है कुर्सी रहे या न रहे वो लोगो की मदद करते रहेंगे. इसके बाद ही वो कार्यक्रम में नोएडा पहुंच गए. इस बार अब फिर वो सत्ता में आएंगे.
चुनाव में ही दिख रहे है अखिलेश और प्रियंका
वहीं, पूर्व सीएम उमा भारती ने अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि शासक ऐसा होना चाहिए जिसका आचार विचार का लोग भी अनुशरण कर सके न कि ऐसे होना चाहिए. वो केवल लोगो से सिर्फ मदद के लिए खड़े हो ,जैसे इस समय कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कर रहे है.