उत्तर प्रदेशसियासत-ए-यूपीसुलतानपुर

भाजपा सरकार ने प्रदेश को भय मुक्त, गुंडा मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त बनाया: दिनेश शर्मा

  • तुष्टीकरण किसी का नहीं हर समुदाय के साथ हुआ बराबरी का व्यवहार : दिनेश शर्मा

सुलतानपुर। 190 लंभुआ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सीताराम वर्मा के समर्थन में लंभुआ के मेले वाली बाग में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा की विजय यात्रा आगे बढ़ते जा रही है। इस बार के चुनाव में सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण का जो परिणाम आया है और बीजेपी के पक्ष में जो हवा चली है, उसने सपा, बसपा और कांग्रेस के मंसूबों को तोड़ा है। अखिलेश यादव के तीसरे और चौथे चरण में सरकार बना लेने के दावे पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सपने में जरूर बना सकते हैं लेकिन हकीकत में बीजेपी की सरकार बनेगी।

उत्तर प्रदेश में भय मुक्त, गुंडा मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त योगी सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। चुनाव को लोकतंत्र का महापर्व बताते हुए उन्होंने कहा कि शब्दों का संयम नहीं खत्म होना चाहिए।  उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों को संरक्षण देकर जनता को त्रस्त करने वाले विकास और सुशासन देने वाली भाजपा की सरकार का मुकाबला नहीं कर सकते हैं।

डॉ. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सपा बसपा जनता के बीच में जातिवाद और सम्प्रदायवाद का जहर घोलकर उन्हें बांटना चाहते हैं।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया है। हर वर्ग के पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा क्योंकि भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास के मंत्र के आधार पर काम किया है। हर समुदाय के साथ बराबरी का व्यवहार हुआ है पर तुष्टीकरण किसी का नहीं हुआ है।

युवाओं को रोजगार पिछली सरकारों में सपना ही रहता था। भाजपा की सरकार ने साढे़ चार लाख युवाओं को बिना किसी भेदभाव के नौकरी दी है।  करीब तीन लाख की संविदा पर भर्ती की है और करोड़ो नए रोजगार के अवसर पैदा किए हैं।सत्ता में आने पर हर घर के एक सदस्य के लिए रोजगार के अवसर को उपलब्ध कराया जाएगा।

मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। प्रदेश में किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली दी जाएगी।उपस्थित अपार जनसमूह से गदगद डिप्टी सीएम ने कहा एक दिन की सूचना पर इतनी बड़ी संख्या में लोगों का आना बताता है कि भाजपा सुल्तानपुर में पांचो विधानसभा सीट जीतने जा रही है। पार्टी प्रवक्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा प्रत्याशी सीताराम वर्मा ने डिप्टी सीएम को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस दौरान उन्होंने कहा आपका एक मत राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास के एजेंडे को मजबूत करेगा। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से 27 तारीख को पहले मतदान फिर जलपान करने का आह्वान किया। विधायक देवमणि द्विवेदी ने भी सभा को संबोधित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद और आभार प्रकट किया।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button