अयोध्या : दो साल में दो बार हुआ अधिवक्ता वाचनालय का लोकार्पण

मिल्कीपुर/ अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील परिसर में विधायक निधि से निर्मित वाचनालय का 2 वर्ष के अंदर दो बार लोकार्पण किया गया। निर्माण में अनियमितता की बार एसोसिएशन अध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत के बाद कार्यदाई संस्था ने आनन-फानन में निर्माणाधीन वाचनालय का कार्य पूरा करा करके शुक्रवार को बार एसोसिएशन मिल्कीपुर को हस्तांतरित कर दिया गया।
बता दें कि मिल्कीपुर तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के लिए वाचनालय बनाए जाने का जिम्मा उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड को सौंप दिया गया था। कार्यदाई संस्था द्वारा अर्ध निर्मित वाचनालय का तत्कालीन भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा द्वारा 2022 का लोकार्पण करा दिया गया था। जिसके बाद बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला सहित दर्जनों की संख्या में अधिवक्ताओं ने तहसील दिवस में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि वाचनालय का कार्य पूरा नहीं है। वाचनालय का कार्यदाई संस्था द्वारा बगैर शौचालय व सेप्टिक टैंक निर्माण, बिना विद्युतीकरण हुए ही भाजपा विधायक द्वारा लोकार्पण कर दिया गया।
अधिवक्ताओं की शिकायत को संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने मामले में टीम गठित करके जांच रिपोर्ट तलब कर ली थी। जांच रिपोर्ट में वाचनालय का कार्य अधूरा पाये जाने सहित निर्माण में भारी अनियमितता उजागर हुई थी। अब अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण कराते हुए बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला को अधिवक्ताओं की मौजूदगी में वाचनालय भवन हस्तांतरित कर दिया। शुक्रवार को निवर्तमान भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा द्वारा पुन: वाचनालय का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद चौरसिया, मंत्री बृजेश कुमार मिश्रा, शिवपूजन पांडे, शंभू नाथ तिवारी, लल्लू प्रसाद तिवारी, अमरजीत सिंह, बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे।