अमेठी जिले में मतदान संपन्न, कुल 55.86 फीसदी मतदान
महिला, दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़कर किया मतदान।

अमेठी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 का मतदान आज जनपद में कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। प्रातः 7:00 बजे से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली, मतदान के प्रति लोगों में काफी उत्साह दिखा। महिला, दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने भी इस लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक तरफ जहां 186 विधानसभा क्षेत्र अमेठी के कस्बा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ संबंधी परेशानी से ग्रसित एक महिला ऑक्सीजन सिलेंडर को साथ में लेकर ई रिक्शा से मतदान करने पहुंची वहीं पर दूसरी तरफ तिलोई में 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने बूथ पर जाकर मतदान कर सशक्त राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दिया।
सभी मतदान केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सकुशल मतदान संपन्न हुआ, मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनर, हैंड ग्लब्स, सैनिटाइजर, मास्क सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहीं। मॉडल, सखी व पिंक बूथ मतदान करने का आकर्षक केंद्र बने रहे, लोगों ने मतदान करने के साथ ही सेल्फी भी ली। प्रातः 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान केंद्रों पर लोगों ने बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी मा0 प्रेक्षकों सहित जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
डीएम व एसपी ने आज प्रातः काल से ही मतदान केंद्रों के भ्रमण के दौरान प्राथमिक विद्यालय पचेहरी, सैंठा, पठानपुर, भरथी लोनियापुर, देवीपाटन द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय अमेठी, प्राथमिक विद्यालय दादरा, जगदीशपुर, सुभाष पशुपति नाथ इंटर कॉलेज तिलोई, उच्च प्राथमिक विद्यालय पाकरगांव, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय जायस का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं से मतदान करने की अपील करते रहे।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर मतदान के दौरान प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, टोल फ्री नंबर 1950 तथा सी-विजिल ऐप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का संबंधित अधिकारियों से त्वरित, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित कराया गया। जनपद में कुल 55.86 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 185-गौरीगंज विधानसभा में 57.12 प्रतिशत, 186-अमेठी विधानसभा में 54.75 प्रतिशत, 184 जगदीशपुर (अ0जा0) विधानसभा में 52.5 प्रतिशत व 178-तिलोई विधानसभा में 59.31 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान समाप्त होने के उपरांत पोलिंग पार्टियां देर रात तक गौरीगंज मुख्यालय के मनीषी महिला महाविद्यालय व इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा कराते रहे। जनपद में मतदान सकुशल संपन्न होने पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व मीडिया बंधुओं को बधाई दी है।