जिले के वरिष्ठ पत्रकार आशीष कुमार त्रिपाठी पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर बने डॉक्टर।
महारत्ना कम्पनी ‘भेल’ के वर्किंग कैपिटल पर शोध करने पर मिली पीएचडी।

अमेठी जनपद के वरिष्ठ पत्रकार आशीष कुमार त्रिपाठी जिन्होंने स्वतंत्र प्रभात जैसे कई महत्वपूर्ण संस्थानों में कार्य किया है वर्तमान में यह हिंदी दैनिक समाचार पत्र अवध दूध में अमेठी जनपद के संवाददाता के रूप में कार्यरत हैं। आज श्री त्रिपाठी को शोध प्रबंध पूरा करने के उपरांत पीएचडी की उपाधि मिली है। जिससे आशीष त्रिपाठी के गांव क्षेत्र सहित पूरे जनपद में खुशी की लहर है। इस मौके पर आशीष कुमार त्रिपाठी को पीएचडी उपाधि मिलने पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री व् आरआरएसआईएमटी के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह एवं पूर्व प्राविधिक शिक्षा मंत्री तथा आरआरएसआईएमटी की उपाध्यक्ष डॉ अमीता सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है तथा भविष्य की शुभकामनाएँ दिया है। इसी के क्रम में भारतीय पत्रकार संघ जनपद अमेठी की पूरी कार्यकारिणी एवं टीम के सभी सदस्यों की ओर से आशीष कुमार त्रिपाठी जी को इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की मंगलमय असीम शुभकामनाएं जिलाध्यक्ष लोकेश त्रिपाठी के द्वारा प्रेषित की गई है । आशीष कुमार त्रिपाठी मूल रूप से अमेठी तहसील के भेटुवा विकास खण्ड के बन्दोइया गाँव के रहने वाले हैं । इन्होंने अपना शोध कार्य पूर्ण कर पीएचडी की उपाधि प्राप्त किया। आशीष कुमार त्रिपाठी को पीएचडी मिलने से क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है और अमेठी का नाम शोध कार्य में आगे बढ़ा है.
आशीष कुमार त्रिपाठी वर्तमान में जनपद के मुंशीगंज स्थित राजर्षि रणंजय सिंह इंस्टिट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालजी के एमबीए विभाग में विभागाध्यक्ष पद पर कार्य कर रहे हैं। आशीष त्रिपाठी ने देश के प्रतिष्ठित इलाहबाद विश्वविद्यालय से एमकाम, एकेटीयू से फिनांस में एमबीए के साथ-साथ एलएलबी और अर्थशास्त्र में एमए की डिग्री हासिल किया है। साथ ही आशीष कुमार त्रिपाठी यूजीसी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पात्रता के लिए आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा –यूजीसी नेट को मैनेजमेंट और कामर्स दो विषयों में उत्तीर्ण किया है। आशीष ने स्टाक मार्केट के क्षेत्र में विशेष दक्षता हासिल करने के लिए देश के नेशनल स्टाक एक्सचेंज द्वारा आयोजित परीक्षा प्राप्त कर एनसीएमपी सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है।आशीष ने बताया की अब तक उनके कई रिसर्च पेपर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं । साथ ही उन्होंने दर्जनों सेमिनार में बतौर वक्ता भाग लिया है तथा कई एक्सपर्ट टाक में रिसोर्स पर्सन के रूप में प्रतिभाग किया है।
फिनांस, इकोनामिक्स, स्टाक मार्केट, बीमा, म्यूच्यूअल फंड्स, एकाउंटिंग, बिजिनेस मैनेजमेंट में विशेष ज्ञान रखने वाले आशीष कुमार त्रिपाठी ने कामर्स विषय में फिनांस क्षेत्र से ‘वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट इन पब्लिक इंटरप्राइजेज इन इण्डिया ; ए केस स्टडी: बीएचईएल’ शीर्षक पर अपना शोध कार्य रमाबाई राजकीय महिला पीजी कालेज, अम्बेडकर नगर के कॉमर्स विभाग के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ नन्दन सिंह के निर्देशन में पूर्ण किया।
बताते चलें की शुरुवाती शिक्षा गाँव से शुरू करने वाले आशीष कुमार त्रिपाठी के पिता राम मूर्ति त्रिपाठी श्री शिवकुमार इंटर कालेज धरईमाफ़ी से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हैं और माता अमरावती त्रिपाठी गृहणी हैं।
साथ ही इस उपलब्धि पर आरआरएसआईएमटी के निदेशक शशांक श्रीवास्तव, भारतीय पत्रकार संघ जनपद अमेठी के जिला अध्यक्ष लोकेश कुमार त्रिपाठी और प्रेस क्लब अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्र, डॉ जय शंकर शुक्ला, डॉ नंदन सिंह, डॉ अरुण गौतम, डॉ त्रिवेणी सिंह, डॉ प्रवीण सिंह, नवीन सिंह, डॉ सपन अस्थाना, डॉ पंकज कुमार त्रिपाठी, डॉ चेतन तिवारी, डॉ पवन पाण्डेय, सहित जनपद के पत्रकार बंधुओं तथा मित्रों ने आशीष कुमार त्रिपाठी को बधाई देते हुए उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है. परिवारीजनों तथा मित्रों के साथ-साथ क्षेत्र मे हर्ष का माहौल है।