ललित कला अकादमी में जुटेंगे सभी विधाओं के कलाकार

लखनऊ। ललित कला अकादमी क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ में सभी विधाओं के कलाकार एक साथ मिलकर अपनी कला को अंजाम दे रहे हैं। कार्यशाला का उद्घाटन मंगलवार को महानिदेशक, एसआईटी उत्तर प्रदेश पुलिस रेनुका मिश्रा करेंगी। कार्यशाला का समापन 26 मार्च को होगा। यह जानकारी ललित कला अकादमी, क्षेत्रीय केंद्र, अलीगंज लखनऊ के क्षेत्रीय सचिव डॉ. देवेन्द्र त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल के बाद यह बड़ा आयोजन है। इसमें सबसे विशेष बात यह है कि बड़े और छोटे सभी कलाकार एक साथ में कार्य कर रहे हैं।
वरिष्ठ कलाकार प्रिंट मेकर किरन सिंह राठोर के अनुसार ललित कला की नींव रखने के साथ से यहां कार्य करती आई हैं। इनके अनुसार सभी कलाकारों को एक साथ हर विधाओं का कार्य देखने का मौका मिल रहा है तथा एक दूसरे को जानने और विषय की जानकारी लेने का मौका भी मिल रहा है।
वरिष्ठ प्रिंट मेकर पूनम नाग चतुर्वेदी के अनुसार जन्नत जैसी महसूस हो रही है। सेरेमिक कलाकार ममता राभा विगत वर्ष 1992 से कार्य कर रही हैं। इनके अनुसार कई वर्षों बाद यह आयोजन हो रहा है। आपको सभी प्रकार के फेलोशिप राष्ट्रीय और राज्य स्तर की प्राप्त हो चुकी है।
वरिष्ठ मूर्ति कलाकार शिवबालक जो विगत 39 वर्षों से कार्य कर रहे हैं, आपके लिए पुनः जीवन जैसा है। विगत वर्ष कैंसर से लड़कर आप हर्ष उल्लास के साथ कार्य कर रहे हैं। पेंटिंग विधा से विद्यासागर के अनुसार कलाओं को बढ़ावा देने के साथ उल्लास का माहौल है तथा आज क्षेत्रीय केंद्र बरगद के पेड़ पर सभी चिड़ियों के चहचाहने जैसा लग रहा है।