केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का दो दिवसीय दौरा।

अमेठी सांसद व महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री भारत सरकार स्मृति जुबिन ईरानी अपने दो दिवसीय अमेठी रायबरेली दौरे पर वह 27 अगस्त दिन शनिवार को अमेठी पहुंच रही है। इस दौरान वह अमेठी जिले में वेटलैंड संरक्षण एवं इको पर्यावरण स्थल का लोकार्पण करने के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का लोकार्पण एवं शिलान्यास का कार्य करेंगी। वही 27 अगस्त 2022 ददिन रविवार को रायबरेली जिले में क्रिप्टो रिलीफ एंड कमांड सेंटर का लोकार्पण करने के बाद जिला अनुश्रवण समिति दिशा की बैठक में सम्मिलित होगी। दिनांक 27 अगस्त 2022 दिन शनिवार को वह नई दिल्ली एयरपोर्ट से 12:20 पर लखनऊ के लिए एयर इंडिया के विमान से रवाना होगी। अपरान्ह 1:25 पर वह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी जहां पर अपरान्ह 1:35 पर लखनऊ एयरपोर्ट से वाया हैदरगढ़ जगदीशपुर होते हुए मुसाफिरखाना के लिए रवाना हो जाएंगी। अपरान्ह 3:00 बजे से लेकर 3:15 तक वह मुसाफिरखाना कादूनाला स्थित भाले सुल्तान शहीद स्मारक स्थल पर माल्यार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। इसके उपरांत 3:20 से लेकर 4:00 तक कादूनाला वेटलैंड संरक्षण एवं इको पर्यावरण स्थल कार्यक्रम का लोकार्पण करेंगी। अपरान्ह 4:00 बजे वह मुसाफिरखाना स्थित कादू नाला से सूखी बाजगढ़ जामो के लिए प्रस्थान करेंगी । शाम 4:45 पर वह सूखी राजगढ़ पहुंचेंगी। शाम 4:50 से लेकर शाम 6:00 बजे तक जामो के सूखी बाजगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगी । तत्पश्चात वहां से शाम 6:00 बजे एचएएल मुंशीगंज स्थित अतिथि गृह में रात्रि विश्राम के लिए रवाना होंगी। दिनांक 28 अगस्त 2022 को वह अपने दौरे के दूसरे दिन सुबह 9:00 बजे एचएएल गेस्ट हाउस मुंशीगंज अमेठी से रायबरेली के लिए प्रस्थान करेंगी। सुबह 10:30 पर वह रायबरेली स्थित बचत भवन पहुंचेगी, जहां पर क्रिप्टो रिलीफ कमांड सेंटर रायबरेली का लोकार्पण करेंगी। इसके उपरांत पूर्वाह्न 11:00 बजे से लेकर अपरान्ह 1:30 बजे तक जिला अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में भाग लेंगी। अपरान्ह 1:35 पर अपना दो दिवसीय दौरा समाप्त कर वह रायबरेली से लखनऊ के एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगी। अपरान्ह 3:00 बजे वह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच जाएंगी जहां से 3:25 पर वह दिल्ली के लिए बाई एयर रवाना हो जाएंगी।