अमेठीउत्तर प्रदेशराजनीति

अमेठी की जनता पर पूरा भरोसा, निश्चित रूप से इस बार करेगी न्याय – आशीष शुक्ला

अमेठी विधानसभा 186 में विजय रथ पर सवार कांग्रेस प्रत्याशी आशीष शुक्ला में भादर विकास खण्ड के नरहरपुर गाँव से मंगलवार को प्रचार प्रसार की शुरुआत किये, ढेमा ,बहादुरपुर,मंगरा,ओझापुर,रामगंज के साथ दर्जनों गांव में जनसंपर्क किया वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने सरकार पर निशाना साधते हुए आशीष शुक्ल ने कहा देश में तानाशाही स्थापित हो गयी है इस तानाशाही को समाप्त करने के लिए सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही लड़ाई लड़ रही है , देश सविधान से चलेगा न की भाजपा सरकार की तानाशाही से , बहन प्रियंका जी ने मेरे साथ न्याय किया है जो मुझे अमेठी विधानसभा सीट से टिकट दिया है और मुझे अपना सिपाही बनाया है,जिस तरह से कांग्रेस किसानो के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ी है उसी तरह सरकार बनने पर भी कांग्रेस किसान,मजदूर,अगड़ा,पिछड़ा,पुरुष,महिला के हितो में काम करेगी , अमेठी विधानसभा प्रत्याशियों पर निशाना साधते हुए ,आगे शुक्ला जी ने कहा मैंने 34 साल जनता की सेवा की है और आगे भी करता रहूँगा ,हर जाति के लिए हर मजहब के लिए हर वर्ग के लिए सबके साथ रहता हूँ सबके लिए काम करता हूँ सबकी चिंता करता हूँ  34 सालो में अगर कोई व्यक्ति कह देगा आशीष शुक्ल ने किसी का अहित किया है कोई प्रधान कोई कोटेदार बता दे कोई अगडा, पिछड़ा, किसी भी जात धर्म का हो, अमेठी से शुरू करे और दुर्गापुर तक चले जाए आपको कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिलेगा जो कहेगा आशीष शुक्ल ने मेरे साथ अन्याय किया है मेरा अहित किया है ,मुझे भरोसा है की अमेठी विधानसभा की जनता इस बार पढ़े लिखे प्रत्यशी को चुनेगी और मेरे साथ न्याय करेगी।

Lokesh Tripathi

पूरा नाम - लोकेश कुमार त्रिपाठी शिक्षा - एम०ए०, बी०एड० पत्रकारिता अनुभव - 6 वर्ष जिला संवाददाता - लाइव टुडे एवम् न्यूज़ इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल एवं हिंदी दैनिक समाचारपत्र "कर्मक्षेत्र इंडिया" उद्देश्य - लोगों को सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना। "पत्रकारिता सिर्फ़ एक शौक" इच्छा - "ख़बरी अड्डा" के माध्यम से "कलम का सच्चा सिपाही" बनना।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button