मदरसा बोर्ड परीक्षा : पहले दिन 896 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बहराइच। जिले के 11 मदरसों में बुधवार को बोर्ड की परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शुरू हुई। पहले और दूसरे पाली में कुल 896 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। यूपी मदरसा बोर्ड की ओर से अरबी फारसी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं जिले में बुधवार से शुरू हुई। इसके लिए जनपद में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
जिन पर केंद्र व्यवस्थापक, सहकेंद्र व्यवस्थापक सहित स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती जिलाधिकारी ने की है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 1855 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था। जिसमें से 1121 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 734 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में मुंशी मौलवी की परीक्षा में उपस्थिति का प्रतिशत 60.4 3 रहा।
द्वितीय पाली में आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षाएं हुई। जिसमें कुल 1196 परीक्षार्थियों को प्रतिभाग करना था जिसमें से 1034 परीक्षार्थी उपस्थित हुए तथा 162 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। छात्राओं की उपस्थित 86.45 रहा परीक्षाएं। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षाएं नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से हुई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण भी किया।