उत्तर प्रदेश में 11 बजे तक 23.3 प्रतिशत मतदान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की 55 सीटों पर मतदान हो रहा है। ठंड तथा कोहरे के बाद भी मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान 11 बजे 23.03 प्रतिशत मतदान हुआ है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव तिवारी ने बताया कि सहारनपुर 25.26 बिजनौर 24.34, मुरादाबाद 25.99, संभल 22.95, रामपुर 21.76, अमरोहा 22.99, बदायूं 21.87, बरेली 20.99, और शाहजहांपुर 21.58 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस तरह कुल 23.03 प्रतिशत मतदान हो रहा है। बरेली की आंवला विधानसभा में अलीगंज थाना थाना के गांव ढकिया में सड़क को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। इस वजह से ग्रामीणों ने मतदान करने से मना कर दिया। मगर कुछ लोगों ने मतदान भी किया है।
बिजनौर जिले के नूरपुर थाना इलाके और चांदपुर विधानसभा के गांव आजमपुर में वोट कटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों गुटों में मारपीट हो गई। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। रामपुर में जिला पंचायत कार्यालय में बने बूथ पर रामपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने मतदान किया। उनके साथ परिवार ने भी मतदान किया। संभल के चंदौसी में राज्य मंत्री और भाजपा प्रत्याशी गुलाब देवी ने मतदान किया। इसके बाद समर्थकों के साथ अंगुली पर स्याही का निशान दिखाते हुए फोटो खिंचवाई।
यूपी विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। लोग सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लाइन लगाकर खड़े हैं। वोट डालने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी पोस्ट कर रहे हैं। अभिनेत्री दिशा पाटनी के पापा जगदीश पाटनी और मां पदमा ने सुबह-सुबह वोट डालकर अपनी तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की। सहारनपुर जनपद के नकुड विधानसभा क्षेत्र के गांव चढ़ाव में ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है। जिसके बाद चढ़ाव गांव का मतदान केंद्र सूना पड़ा रहा। अभी तक कोई मतदाता मतदान करने के लिए यहां नहीं पहुंचा है।
संभल के असमोली ब्लॉक के गांव खेमपुर के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों का यह विरोध मुख्य रास्ते को लेकर है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से गांव का मुख्य रास्ता खराब पड़ा है। चुनाव के समय जनप्रतिनिधि आते हैं और आश्वासन देकर लौट जाते हैं। लेकिन मुख्य रास्ते का सुधार कभी नहीं कराया गया। इसी के चलते ग्रामीणों ने एक राय होकर मतदान बहिष्कार का एलान किया है। मौके पर मौजूद एसडीएम और अन्य कर्मचारी ग्रामीणों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं।
गौरतलब है कि दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिलों में मतदान हो रहा है। वोटर सुबह से ही वोटर पोलिंग बूथों पर पहुंचने लगे। शाम छह बजे तक मतदान चलेगा। आज 2.02 करोड़ मतदाता 586 प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला करेंगे। इस चरण में 69 महिला उम्मीदवार हैं। निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष और भय मुक्त मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।