नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के जयंती पर गायत्री परिवार के तत्वाधान में 125 युवाओं ने किया रक्तदान।
अमेठी। गायत्री शक्तिपीठ अमेठी द्वारा 23 जनवरी रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में युग सृजेता 2022 के अंतर्गत रक्तदान महायज्ञ का आयोजन किया गया। अमेठी गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ0 त्रिवेणी सिंह ने बताया कि संजयगांधी अस्पताल मुंशीगज के ब्लड बैंक में सत्यम अग्रहरि, अभिषेक वैश्य, आशुतोष पाठक, सूर्य प्रकाश, सुमित साहू, अभिजीत त्रिपाठी, डॉ0 धर्मेंद्र तिवारी, अतुल शुक्ला, राघवेंद्र सिंह, विपुल कुमार, विशाल कुमार, अजय करन दुबे व संदीप कुमार सहित कुल 13 लोगों ने रक्तदान किया। गायत्री परिवार अमेठी के युवा प्रभारी डॉ0 प्रवीण सिंह दीपक ने बताया कि अमेठी का युवा सेवाभावी है, गायत्री परिवार की एक छोटी सी अपील पर अमेठी के 125 युवा रक्तदान हेतु संकल्पित हुए हैं, गायत्री परिवार द्वारा ऐसे सेवाभावी युवाओं का एक प्रदेशव्यापी समूह बनाया गया है, जो भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान करेंगे।
रक्तदान संयोजक सत्यम अग्रहरि ने युवाओं का आवाहन करते हुए उन्हें जन कल्याण के कार्य हेतु आगे आने की अपील की।
डॉ० धर्मेंद्र तिवारी ने रक्तदान को एक सुखद अनुभव बताते हुए गायत्री परिवार अमेठी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को प्रशंसा की। अजय करन दुबे ने कहा कि आज के दिन रक्तदान कर गर्व की अनुभूति हो रही है।रक्तदान से पूर्व पंडित सुभाष चंद्र द्विवेदी ने सभी रक्तदाताओं को तिलक लगाकर अभिनन्दन किया।इस अवसर पर संजय गांधी ब्लड बैंक प्रभारी डॉ0 साहिल मुराद, सीनियर टेक्नीशियन श्री शीलेन्द्र बहादुर सिंह, टेक्नीशियन सुधाकर उपाध्याय, टेक्नीशियन दिलीप कुमार, सपना, दीपिका बरनवाल, ज्योतिमा द्विवेदी और नर्सिंग स्टाफ की प्रशिक्षु छात्राएँ श्रद्धा यादव, नेहा सिंह उपस्थित रहीं।
गायत्री शक्तिपीठ पर नेहरू युवा केन्द्र और गायत्री परिवार ने रक्तदाता युवाओं का किया सम्मानित
गायत्री परिवार अमेठी एवं नेहरू युवा केन्द्र अमेठी के संयोजन से रक्तदान को संकल्पित एवं सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रक्तदान करने वाले 13 युवाओं का अभिनन्दन किया गया। उन्हें गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा के प्रेरणाप्रद साहित्य, प्रशस्ति- पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को गायत्री परिवार देश भर में रक्तदान महायज्ञ एवं पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है। गायत्री शक्तिपीठ पर आयोजित कार्यक्रम डॉ० धनंजय सिंह, आराधना राज उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र, महेन्द्र प्रताप मिश्रा, विशाल कुमार, धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, अभिजीत त्रिपाठी आदि ने अपने विचार रखे। गायत्री शक्ति पीठ अमेठी के परिव्राजक इन्द्रदेव शर्मा की टीम ने औरों के हित जो जीता है औरों के हित मरता है उसका हर आसूं रामायण प्रत्येक कर्म ही गीता है प्रस्तुत किया। अंत मे डॉ० त्रिवेणी सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए समाज सेवा के रास्ते पर चलते रहने की अपील की।