कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने की जनसभा, कहा- विपक्ष जाति के नाम पर करते हैं राजनीति
सिद्धार्थनगर: यूपी विधानसभा चुनाव में 3 मार्च को छठें चरण का मतदान होना है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के हाईकमान लगातार वोटरों को लुभाने के लिए जनसभाएं कर रहे हैं. इसी के चलते कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील करने सिद्धार्थनगर पहुंचीं. यहां उन्होंने शोहरतगढ़ के वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित किया और विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि बसपा, सपा और भाजपा जाति धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं लेकिन कांग्रेस धर्म व जाति पर वोट नहीं मांगती.
दरअसल, 3 मार्च को सिद्धार्थनगर जनपद में वोटिंग होनी है. ऐसे में शोहरतगढ़ के छतहरी स्थित वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम में मंगलवार को प्रत्याशी रवींद्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी के सर्मथन में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनसभा कर लोगों को संबोधित किया. योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है. कई ऐसे युवा हैं जो नियुक्तियों की प्रतीक्षा करते-करते उम्र बिता दे रहे हैं.
उधर, किसान परेशान हैं, छुट्टा पशु उनके खेत चरे जा रहे हैं. लेकिन पीएम और सीएम कह रहे हैं कि उन्हें मालूम ही नहीं है कि छुट्टे पशुओं की कोई समस्या थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी तो अन्तर्यामी हैं, वो सर्वज्ञानी हैं.
वहीं, कांग्रेस कीराष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी यहीं नहीं रुकीं और सपा व बसपा पर प्रहार करते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने विपक्ष की भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन नहीं किया. दोनों पार्टियां ध्रुवीकरण के भरोसे सत्ता प्राप्त करना चाहती हैं.
जनसभा के दौरान प्रियंका गांधी ने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि प्रदेश में अगर कांग्रेस सरकार बनत है तो नौकरी के लिए युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इससे पलायन भी रुकेगा. इतना ही नहीं महिलाओं को नौकरियां दी जाएंगी ताकि वह सशक्त बनें.