सपा, बसपा व कांग्रेस को 25 साल के लिए विदा कर रही जनता: केशव प्रसाद मौर्य

- डिप्टी सीएम ने साधा स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना
- पराजय पर खड़ा व्यक्ति ऐसे ही लगाता है आरोप
- सपा के शासनकाल में में गुंडों, अपराधियों, भ्रष्टाचारियों का हुआ विकास
- गुंडों को सपा शुरू से देती रही है संरक्षण
यूपी विधानसभा चुनाव में छठे चरण का प्रचार थम चुका है। इस चरण में तीन मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान होगा। लेकिन राजनीतिक दल सातवें चरण का प्रचार जोरो-शोरो से करने में लग चुके है। लेकिन इसके साथ ही पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग का सिलसिला जारी है। पार्टी के दिग्गज नेता अपनी विपक्षी दलों पर निशाना साधने से नहीं चूकते है। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव साथ बसपा, कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जनता 5 साल के लिए नहीं बल्कि 25 साल के लिए विदा कर रही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में जनता 5 साल के लिए नहीं गुंडों, अपराधियों, दंगाइयों के साथ 25 साल के लिए यूपी की राजनीति से बसपा,कांग्रेस के संग सपा और श्री अखिलेश यादव को विदा कर रही है। इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुए हमले पर केशव ने कहा कि हार की पराजय पर खड़ा व्यक्ति इसी तरह के अनर्गल आरोप लगाता है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य यहीं नही रूके बल्कि तीनों पार्टी यानी सपा, बसपा और कांग्रेस का मतलब भी समझाया। उन्होंने कहा कि यह पार्टियां गुंडों, अपराधियों, भ्रष्टाचारियों का संरक्षण और विकास है। विपक्ष पर हमलावर होने के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी व भाजपा का संकल्प बताया। उन्होंने कहा कि गुंडों, अपराधियों, भ्रष्टाचारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए। गरीब, किसान, मज़दूर की समर्पित सेवा और विकास करना, डबल इंजन सरकार में ख़त्म हो रहा है। इसके पश्चात डिप्टी सीएम समाजवादी पार्टी पर हमलावर होते हुए कहते है कि भ्रष्टाचार, हमला, झगड़ा, विवाद, बवाल, दंगा, अपहरण, अवैध क़ब्ज़ा, सपा के डीएनए में है, यह नहीं सुधर सकते हैं।
वहीं समाजवादी पार्टी (एसपी) गठबंधन की ओर से फाजिलनगर सीट से चुनाव लड़ रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर मंगलवार को हुए हमले पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने भी आई है। केशव ने कहा कि पराजय पर खड़ा व्यक्ति इसी तरह के अनर्गल आरोप लगाता है। वहीं, केशव मौर्य ने इस मामले को लेकर एसपी चीफ अखिलेश यादव पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सारा रिजल्ट 10 तारीख को सामने आ जाएगा।
फाजिलनगर के साथ कुशीनगर की भी सारी सीटें बीजेपी जीत रही है। पूरे प्रदेश में प्रचंड बहुमत से बीजेपी जीत रही है। जो पराजय के द्वार पर खड़ा रहता है, वो इसी तरह की बात करता है और अनर्गल आरोप लगाने का प्रयास करता है, जिससे सहानुभूति मिल सके। एसपी चीफ अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने कहा कि बीजेपी फिजिकली हमला नहीं करती है. अपने तंत्र और काम से मतदान प्रक्रिया के तहत लड़ती है। अखिलेश यादव जी हारे हुए सेनापति हैं, लंदन जाने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि खलवा पट्टी गांव में यह घटना तब हुई, जब स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला चुनाव प्रचार करने निकला था। घटना में करीब एक दर्जन गाड़ियों के शीशे टूटने की खबर मिली थी।