
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जून को उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दूसरी बार सरकार बनने के नरेंद्र मोदी का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्धपूर्णिमा के अवसर पर भी उत्तर प्रदेश गए हुए थे। जहां उन्होंने मंत्रियों के साथ एक बड़ी बैठक की थी। अब खबर यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जून को उत्तर प्रदेश के दौरे पर आएंगे जहां पर देश के देश विदेश के बड़े उद्योगपतियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा हजारों रुपए के परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक लगभग 11 बजे, वह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ पहुंचेंगे, जहां वे यूपी इन्वेस्टर्स समिट के 3.0 के ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में भाग लेंगे।