नई दिल्ली : कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने परिवार के एक सदस्य और उनके एक कर्मचारी के Covid-19 संक्रमित होने की जानकारी दी है. कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अलग-थलग (isolated) कर दिया गया है. हालांकि प्रियंका Covid-19 परीक्षण में निगेटिव पाई गई (found negative in the test) हैं.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर बताया कि मेरे परिवार के एक सदस्य और मेरे एक कर्मचारी ने कल COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. मैंने आज निगेटिव परीक्षण कराया है. हालांकि डॉक्टर ने सलाह दी है कि मैं अलग-थलग रहूं और कुछ दिनों के बाद फिर से परीक्षण कराऊं.