लता मंगेशकर कई दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. निमोनिया और कोविड के लक्षण पाए जाने के बाद से लता मंगेशकर आईसीयू में भर्ती हैं. सिंगर को लेकर हर दिन डॉक्टर्स और परिवार की तरफ से अपडेट आता रहता है. अब सिंगर की हेल्थ को लेकर नया अपडेड आया है. लता दीदी की सेहत में अब सुधार है. हालांकि वह अभी भी आईसीयू में ही रहेंगी. प्लीज उन्हें लेकर गलत अफवाहें ना फैलाएं और उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करते रहें.
बता दें कि लता मंगेशकर को 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीची कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया था. 92 साल की लता मंगेशकर तबसे लेकर अब तक आईसीयू में भर्ती हैं. हम उनके ठीक होने और घर वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. अभी शनिवार को लता दीदी के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया था, आप सभी से दिल से रिक्वेस्ट है कि लता दीदी की हालत को लेकर गलत खबरें ना दें. ब्रीच कैंडी अस्पताल से डॉक्टर प्रतीत समदानी का अपडेट आया है कि लता दीदी अब पॉजिटिव साइन दिखा रही हैं और उनकी हालत पहले से बेहतर है
परिवार के क्लोज फ्रेंड ने दिया था स्टेटमेंट
बता दें कि इससे पहले न्यूज एंजेसी पीटीआई, अनुषा श्रीनिवासन अय्यर जो कि परिवार के क्लोज फ्रेंड हैं उन्होंने भी लता मंगेशकर को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ रही गलत अफवाहों पर कहा था कि ऐसी खबरें परिवार को डिस्टर्ब करती हैं तो प्लीज उनके बारे में गलत खबरें ना दें. वह जल्द से जल्द घर वापस आ जाएं. हम यही प्रार्थना कर रहे हैं.
लता मंगेशकर बता दें कि बीमार होने से पहले सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं और अपने परिवार या दोस्तों के बर्थडे पर पोस्ट करती रहती थीं. बता दें कि लता मंगेशकर बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं जिसमें अजीब दास्तान है ये, प्यार किया तो डरना क्या, नीला आसमान सो गया, लग जा गले जैसे गाने शामिल हैं. लता मंगेशकर को अपने शानदार करियर के लिए कई बड़े अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है. कई सारे नेशनल अवॉर्ड्स अपने नाम करने के अलावा लता मंगेशकर पद्मश्री, पद्म विभूषण, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स शामिल हैं.