नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट पेश करते हुए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि एयर इंडिया का विनिवेश पूरा हो चुका है। ऐसे में जल्द ही भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का आईपीओ आएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कई दूसरी कंपनियों के भी आईपीओ आएंगे। उन्होंने बताया कि मेक इन इंडिया के तहत युवाओं के लिए 60 लाख नौकरियां पैदा करेंगे। इसके अलावा स्टार्टअप्स को भी बढ़ावा देंगे।
Production Linked Incentive (PLI) Scheme for achieving Aatmanirbhar Bharat has received an excellent response, with potential to create 60 lakh new jobs and additional production of 30 lakh crore during next Keycap digit five years: FM Nirmala Sitharaman #Budget2022 pic.twitter.com/x1KtY9c7ji
— ANI (@ANI) February 1, 2022