आगामी अप्रैल माह में राज्यसभा के कुल 19 सदस्य रिटायर होने जा रहे हैं. इन 19 सदस्यों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के 5 और कांग्रेस के 6 सांसद शामिल हैं. सांसदों के सेवानिवृत्त होने के बाद उच्च सदन में कांग्रेस सदस्यों की संख्या 34 से घटकर 28 हो जाएगी. जबकि वहीं, बीजेपी के सदस्यों की संख्या 97 से 92 हो जाएगी. 245 सदस्यीय सदन में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. यहां वर्तमान में अभी कुल 237 सदस्य हैं.
कांग्रेस विधायक आनंद शर्मा ने सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपने भाषण में दो बार इस बात के संकेत दिए कि शायद यह उच्च सदन में उनका आखिरी वक्तव्य है. राज्यसभा सदस्य के रूप में शर्मा का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त होने जा रहा है. पूर्व मंत्री आनंद शर्मा हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं. शर्मा के अलावा, उनकी पार्टी के सहयोगियों, पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी (केरल), प्रताप सिंह बाजवा, शमशेर सिंह डुलो (पंजाब), रिपुन बोरा और रानी नारा (असम) का कार्यकाल भी समाप्त होने जा रहा है.
बीजेपी के पांच सदस्यों का पूरा हो रहा कार्यकाल
बीजेपी से भी पांच सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. मनोनीत सदस्यों की सेवानिवृत्ति के बाद उच्च सदन में बीजेपी के सदस्यों की संख्या भी कम हो जाएगी. बीजेपी से जो रिटायर होने जा रहे हैं, उनमें- सुब्रमण्यम स्वामी, अभिनेता सुरेश गोपी, अभिनेता से नेता बनीं रूपा गांगुली और पत्रकार स्वप्न दासगुप्ता शामिल हैं. इनके अलावा, बॉक्सर मैरीकॉम और अर्थशास्त्री नरेंद्र जाधव सेवानिवृत्त होने वाले अन्य मनोनीत सदस्य हैं. बीजेपी के श्वेत मलिक (पंजाब) का भी कार्यकाल खत्म हो रहा है.
जानें और किसका कार्यकाल हो रहा समाप्त?
नागालैंड से एकमात्र सदस्य नागा पीपुल्स फ्रंट के केजी केने भी सेवानिवृत्त होंगे. लोकतांत्रिक जनता दल के एमवी श्रेयम्स कुमार (केरल), सुखदेव सिंह ढींडसा, पंजाब से शिरोमणि अकाली दल के नरेश गुजराल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के के सोमा प्रसाद (केरल) और झरना दास बैद्य (त्रिपुरा) भी अप्रैल में सेवानिवृत्त होंगे. पंजाब से राज्यसभा में पांच रिक्तियां होंगी, जहां इसी महीने मतदान होना है.