
- मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की
मुंबई। भिवंडी में वालपाड़ा इलाके में स्थित वर्घमान भवन नामक तीन मंजिला इमारत ढहने से चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना में अब तक फायर ब्रिगेड की टीम ने 11 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला। सभी लोगों का इलाज भिवंडी के नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना में मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है। सीएम शिंदे ने इस घटना में सभी घायलों का इलाज सरकारी खर्च से करने की भी घोषणा की है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर में अचानक वर्धमान भवन नामक इमारत के ढहने के बाद यहां फायर ब्रिगेड के जवान, ठाणे मुंबई नगर निगम की आपदा प्रबंधन टीम और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया। यहां अब तक फायर ब्रिगेड के जवानों ने चार लोगों के शव बिल्डिंग के मलबे से निकाला जबकि 11 लोगों सुरक्षित बाहर निकाला। उन सभी घायलों को नजदीकी शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पुलिस के डाग स्क्वाड भी मौजूद है। इस इमारत के मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। फिलहाल सावधानी से मलबा हटाने का काम जारी है।
शनिवार दोपहर 12 बजे के करीब भिवंडी के वालपाड़ा में वर्धमान भवन नामक तीन मंजिला इमारत गिर गई। इस बिल्डिंग के नीचे एक गोदाम था जबकि इमारत की ऊपरी तीन मंजिलों पर लोग रहते थे। बताया जा रहा है कि इस गोदाम में 30 से 35 लोग काम कर रहे थे। दोपहर में अचानक इमारत ढह गई।