
हरियाणा के नूंह में पिछले दिनों हुई हिंसा ने पूरे राज्य को चपेट में ले लिया था. अभी वो आग ठंडी भी नहीं हुई कि एक बार फिर नूंह की फिजाओं में तनाव की बयार बह रही है. इस तनाव के केंद्र में वही बृज मंडल यात्रा है, जहां से हिंसा की शुरुआत हुई और फिर पूरे राज्य में फैल गई. विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने एक बार फिर सावन के आखिरी सोमवार को बृज मंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया है. ऐसे में पहले सी हिंसा भड़कने की संभावनाओं के मद्देनजर प्रशासन ने इस यात्रा को मंजूरी नहीं दी, लेकिन फिर भी VHP यात्रा निकालने पर अड़ा हुआ है.
VHP का कहना है कि नूंह में सोमवार की सुबह 11 बजे नलहड़ महादेव मंदिर से बृज मंडल यात्रा शुरू होगी. हिंदू संगठन ने ऐलान किया है कि संत समाज नलहड़ मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक करेगा और इसी के साथ यात्रा शुरू हो जाएगी. मेवात की गौशालाओं के प्रधान योगेश हिलालपुर का कहना है कि नलहड़ माहदेव मंदिर से जो यात्रा शुरू होगी, उसमें विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सर्वजातीय हिंदू महापंचायत के लोगों के साथ-साथ संत समाज शामिल रहेगा.
नलहड़ मंदिर से 200 मीटर पहले ही ITBP-CRPF तैनात
योगेश हिलालपुर के मुताबिक फिरोजपुर झिरका शिव मंदिर पर भी जलाभिषेक किया जाएगा और इस यात्रा का समापन सिगार गांव में होगा. हालांकि प्रशासन भी पुरी तरह से मुस्तैद है. जिस मंदिर से VHP संगठन यात्रा निकालने का आहवान कर रहा है, उसके 200 मीटर पहले ही ITBP और CRPF ने डेरा डाल रखा है और लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद है. पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने नूंह की सीमाओं को सील कर रखा है. किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर नहीं आने दिया जा रहा है.
इस स्थिति पर योगेश हिलालपुर का कहना है कि वो कानून को हाथ में नहीं लेंगे और जिला प्रशासन की जैसी अनुमति होगी उसी हिसाब से यात्रा चलेगी. जिला प्रशासन द्वारा जिले की सीमाओं पर लगाए गए नाकों के सवाल पर हिलालपुर का कहना है कि सुबह जिस तरह के हालात होंगे वो सब आपके सामने होंगे. इस जलाभिषेक यात्रा में मेवात जिले के लोग ही शामिल होंगे क्योंकि बाहर के लोगों को शायद प्रशासन द्वारा परमिशन नहीं दी गई है.
हिंसा ने लांघी थी नूंह की सीमा, इसबार प्रशासन मुस्तैद
हालांकि प्रशासन पहले ही साफ कर चुका है कि किसी भी तरह की यात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी जाएगी और इसको रोकने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. पिछली बार हिंसा की आग नूंह की सीमा लांघ कर राज्य के अन्य जिलों में भी पहुंच गई थी. ऐसे में प्रशासन ने राज्य के अन्य जिलों में भी पुख्ता इंतजाम किए हैं. गुरुग्राम, पलवल, मानेसर, सोहना और फरीदाबाद समेत अन्य जिलों में भी अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.
‘जो देश भक्त होगा वो नूंह न जाकर यहीं जल चढ़ाएगा’
नूंह में पहले से ही इंटरनेट बंद है और धारा 144 लागू है, वहीं सोनीपत में भी पुलिस ने सतर्कता बढ़ाते हुए धारा 144 लागू कर दी है. सोनीपत पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू की गई है, ऐसे में कोई जलूस, यात्रा या सामूहिक तौर पर इक्कट्ठा होने की कोई इजाजत नहीं है. उन्होंने नूंह जाने वाले यात्रियों से भी अपील करते हुए कहा है कि जो देश भक्त है वो वहां नहीं जाएगा और यहीं रहकर जलाभिषेक करेगा.
पूरे हरियाणा में हिंदू संगठन के नेताओं पर नजर
फरीदाबाद में भी दंगा निरोधक टीम किसी भी अप्रिय हालात से निपटने के लिए तैयार है, जिसमें 500 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है. हरियाणा पुलिस इंटेलिजेंस विभाग भी राज्य के अन्य इलाकों से नूंह की तरफ रवाना होने वाले हिंदू संगठनों के नेताओं पर नजर रख रहा है. नूंह के स्थानीय लोगों ने भी यात्रा को लेकर बैठक की है. दोनों समुदायों के बीच हुई इस बैठक में फैसला लिया गया कि इलाके का माहौल खराब होने से बचाने के लिए किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर नहीं आने दिया जाएगा.
नूंह जामा मस्जिद मुफ्ति की अपील- घर में रहें लोग
विश्व हिंदू संगठन द्वारा यात्रा निकालने की घोषणा पर नूंह की जामा मस्जिद के ईमाम मुफ्ति जाहिद हुसैन का कहना है कि मुस्लिम समाज को यात्रा से कोई परेशानी नहीं है और वो प्रशासन के फैसले के साथ खड़े हैं. इसी के साथ उन्होंने जामा मस्जिद की तरफ से लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें और न ही एक जगह इकट्ठा हों.