राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में चाकूबाजी, 2 की मौत, 7 घायल

नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली मुंडका इलाके के फ्रेंड्स एन्क्लेव के पास दो गुटों के बीच हुई मारपीट और चाकूबाजी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 7 घायल हो गए।पुलिस के मुताबिक दोपहर 1:36, 1:42 और 1:47 बजे झगड़े, चाकूबाजी और एक व्यक्ति की मौत के संबंध में पीसीआर कॉल मिली। इस सूचना पर पुलिस मुंडका के फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित डी-15 ए पहुंची।
आपसी झगड़े के बाद हुई चाकूबाजी
पुलिस के मुताबिक यहां सोनू और बगल की गली के रहनेवाले अभिषेक के बीच झगड़ा शुरू हुआ। अभिषेक और उसके दोस्तों ने सोनू के साथ मारपीट और बीचबचाव करनेवालों को भी चाकू मारा। इसके बाद सोनू के गुट के लोगों ने अभिषेक को भी पीटा और उसे भी चाकू मार दिया। इस झगड़े में सोनू और नवीन की मौत हो गई जबकि अभिषेक और एक अन्य की हालत गंभीर है और उन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य तीन की हालत स्थिर बताई जा रही है। तीनों का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है।
Delhi | Two people murdered in a scuffle near Friends Enclave, Mundka area of West Delhi. Total 7 people were injured & rushed to hospital. A case is being registered and an investigation is underway: Delhi Police
— ANI (@ANI) March 8, 2023
बीच बचाव करनेवालों पर चाकू से हमला
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) हरेंद्र सिंह ने बताया कि अभिषेक और उसके दोस्तों ने सोनू और उनकी लड़ाई में हस्तक्षेप करने वालों को भी चाकू मार दिया। अभिषेक को भी बाद में पकड़ लिया गया और चाकू मार दिया गया। उन्होंने बताया कि घटना में घायल सात लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां सोनू और नवीन नाम के एक अन्य व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया।
डीसीपी ने बताया कि अभिषेक और गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति को सफदरजंग अस्पताल स्थानांतरित किया गया है। अन्य तीन लोगों की हालत स्थिर है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया। घटना में शामिल लोग मुंडका इलाके के एक कारखाने में काम करते हैं।