Wrestlers Vs WFI : ‘पहले ही दर्ज करानी थी शिकायत, अब…’, पहलवानों के धरने पर बोले योगेश्वर दत्त

नई दिल्ली। ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है। दत्त ने कहा कि अब पुलिस में एफआईआर दर्ज हो गई है और कानून अपने हिसाब से काम करेगा। उन्होंने बताया कि पहलवानों को उन्होंने पहले ही पुलिस के पास जाने की सलाह दी थी।
आपको बता दें कि रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना 8वें दिन भी जारी है। विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे पहलवान इस धरने की अगुवाई कर रहे हैं। इस बीच अब योगेश्वर दत्त ने कहा है कि पहलवानों को यह कदम तीन महीने पहले उठाना चाहिए था। वहीं अब एफआईआर दर्ज हो चुकी है और सब खिलाड़ियों को अपनी प्रैक्टिस पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि सजा देने का अधिकार तो प्रधानमंत्री के पास पर भी नहीं है।
‘यह भारत की बेटियों के लिए न्याय की लड़ाई है’
टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने कहा कि पहलवान उनके मंच का उपयोग राजनीतिक लाभ के लिए नहीं करने देंगे। बजरंग ने कहा, कुछ लोग हमारे आंदोलन को एक अलग दिशा में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं और हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं। यह भारत की बेटियों के लिए न्याय की लड़ाई है। बजरंग ने कहा,राजनीति और अन्य चीजें गौण हैं, महिलाओं की गरिमा और सम्मान पहले है, इसलिए कृपा करके इसमें राजनीति को शामिल ना करें। यह खिलाड़ियों का आंदोलन है और इसका किसी राजनीतिक पार्टी से कोई लेना देना नहीं है।
इन नेताओं ने दिया समर्थन
कांग्रेस पार्टी की प्रियंका गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी, जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्य पाल मलिक, दिल्ली सरकार के मंत्रियों आतिशी सिंह और सौरभ भारद्वाज जैसे राजनेताओं ने पिछले दिनों प्रदर्शन स्थल का दौरा करके खिलाड़ियों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया था।