
हिसार। पहलवान साक्षी मलिक ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद बृजभूषण सिंह लगातार अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं और उनके खिलाफ निष्पक्ष जांच नहीं हो रही। पिछले एक महीने से बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर पहलवानों की अगुवाई कर रहीं साक्षी आज हिसार में रामायण टोल प्लाजा पर किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से मिलने के लिए रुकी थीं।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए साक्षी आरोप लगाया कि जब से खिलाड़ियों का धरना शुरू हुआ है बृजभूषण तब से अनाप-शनाप बयान दिए जा रहे हैं। उनके खिलाफ फेयर इन्वेस्टिगेशन नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि बृजभूषण के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है इसलिए 28 मई को देश की नयी संसद पर महिला महापंचायत का आयोजन किया जायेगा। एक सवाल के जवाब में साक्षी ने कहा कि जिस व्यक्ति के खिलाफ पहले से 40 मुकदमे चल रहे हों, ऐसे व्यक्ति के खिलाफ शोषण की आवाज उठाना हिम्मत का काम है।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए और वो यदि खिलाड़ियों को इस मुद्दे पर बातचीत के लिए बुलाते हैं तो जाने के लिए तैयार हैं। इस मौके पर साक्षी के साथ उनके पति और पहलवान सत्यव्रत कादयान भी मौजूद रहे। किसान संघर्ष समिति व मय्यड़ टोल प्लॉजा संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि खिलाड़ियों के समर्थन में गुरुवार (25 मई) से रामायण टोल पर धरना शुरू कर दिया जाएगा।