UP MLC By Election : विधान परिषद की दो सीटों के लिए मतदान कल, शाम को आएगा रिजल्ट

लखनऊ। विधान परिषद की दो सीटों के लिए हो रहे उप चुनाव में कल (29 मई) सोमवार को मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधान भवन में मतदान को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
विधान सभा के विशेष सचिव व निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद मुशाहिद ने बताया कि विधान भवन के तिलक हाल में मतदान की व्यवस्था की गई है। सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। शाम पांच बजे से मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तिलक हाल से वित्त विभाग व राजस्व विभाग को जाने वाले रास्तों को बंद करा दिया गया है। इसी तरह, कमरा नंबर 80 के निकट पुल पर जाने वाला रास्ता भी पार्टीशन लगाकर बंद कराया गया है। पुल के रास्ते को निर्वाचन कार्य में इस्तेमाल किया जाएगा। मतदान के बाद मतदाता तिलक हाल के पास वाली लिफ्ट व लिफ्ट से नीचे जाने वाले जीना से होकर जा सकेंगे। बिना निर्वाचन अधिकारी की अनुमति से कोई जीने से ऊपर नहीं आ सकेगा।
आम आगंतुक नहीं कर सकेंगे विधान भवन में प्रवेश
निर्वाचन के दौरान विधान भवन परिसर में आम आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के साथ ही उनके चुनाव अभिकर्ताओं के अलावा विधानसभा व परिषद के वर्तमान व पूर्व सदस्य, भूतपूर्व संसद सदस्यों के अलावा मीडिया प्रतिनिधि परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। विधान भवन के गेट नंबर सात से तिलक हाल के पुल व उनके आस-पास के स्थानों पर वाहनों की पार्किंग पर रोक लगाई गई है। गेट नंबर सात से प्रवेश करने वालों को गेट नंबर पांच से प्रवेश देने का निर्देश दिया गया है।
ये प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में
विधान परिषद की खाली दो सीटों के लिए हो रहे उप चुनाव में चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। भाजपा ने प्रदेश उपाध्यक्ष पदमसेन चैधरी और मानवेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने पूर्व एमएलसी राम जतन राजभर व राम करण निर्मल को प्रत्याशी बनाया है।
मालूम हो कि विधान परिषद सदस्य रहे लक्ष्मण आचार्य जनवरी 2027 तक एमएलसी रहने वाले थे, जबकि बनवारी लाल का कार्यकाल जुलाई 2028 तक था। लक्ष्मण आचार्य ने राज्यपाल बनने के बाद 16 फरवरी को इस्तीफा दे दिया था, जबकि बनवारी लाल का निधन हो गया था।