सोमवार को उत्तर प्रदेश के राजनीतिक महासमर में वर्चुअल रैली कर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी उतरीं. उन्होंने अपने वर्चुअल संबोधन में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ये चुनाव आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. आपने 5 सालों में ऐसी सरकार देखी, जिसने अलगाव पैदा करने के अलावा कोई काम नहीं किया. मेरे किसान भाई बहन इतनी मेहनत से देश के लिए अन्न उगाते हैं. इन 5 सालों में आपको ना तो फसलों का दाम मिला, ना खाद मिली और ना ही सिचांई की सुविधाएं. आपके ऊपर कर्ज का बोझ है और आपकी फसलें आवारा पशु खराब कर देते हैं.
उन्होंने कहा, ‘आपने 5 साल ऐसी सरकार देखी, जिसने नौजवानों को घर बैठाने पर मजबूर कर दिया. नौजवान अपने आने वाले कल के लिए मेहनत से पढ़ाई करते हैं, नौकरी की तैयारी करते हैं, लेकिन बीजेपी की वजह से आप घर बैठे. 12 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी पद खाली हैं, लेकिन सरकार उन पदों को नहीं भर रही है. पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सिलेंडर के दाम इतने बढ़ गए हैं कि घर चलाना मुश्किल हो गया है.’
साेनिया गांधी बोलीं, ‘मेरे भाइयों-बहनों ने अभी कोरोना का कठिन दौर भी देखा. एक तरफ आपको ऑक्सीजन, दवाइयां और बेड नहीं मिले. आपने अपने प्रिय परिजनों को खोया, वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन ने आपसे आमदनी भी छीन ली. लेकिन मोदी सरकार ने आपकी तकलीफों से मुंह मोड़ लिया. सरकार ने आपको उस समय कोई राहत नहीं दी. सरकार ने आपका बोझ हल्का करने की बजाय आपकी मेहनत से बनाए गई सरकारी कंपनियों को अपने चहितों को कौड़ी के भाव बेच दिया. लिहाजा बेरोजगारी काफी बढ़ गई.’
उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा ने न तो युवाओं को रोजगार दिया और न ही कोई राहत. कोरोना काल में कांग्रेस की ओर से की गई सारी कोशिशों पर भाजपा ने पाबंदी लगा दी. महंगाई की मार से महिलाओं को घर चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच उन्होंने रायबरेली की जनता को कांग्रेस के प्रत्याशी को बढ़-चढ़कर वोट देने की अपील की.
LIVE: कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी का यूपी चुनाव में वर्चुअल संबोधन#CongressMeansProgress https://t.co/EHgrQlUJeThttps://t.co/UTXageC1XP
— UP Congress (@INCUttarPradesh) February 21, 2022
‘उत्तर प्रदेश के हक की लड़ाई लड़ते हुए हमारे 18,000 कार्यकर्ता जेल भेजे गए’
उन्होंने कहा, ‘हमने महिलाओं के लिए शक्ति विधान, युवाओं के लिए भर्ती विधान और उत्तर प्रदेश के विकास के लिए उन्नति विधान तैयार किया है. प्रियंका गांधी ने 40% टिकट महिलाओं को दी हैं. उत्तर प्रदेश के हक की लड़ाई लड़ते हुए हमारे 18,000 कार्यकर्ता जेल भेजे गए.’ सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने 2004 से लेकर 2014 तक देश के बदलाव और विकास के लिए कई काम किए थे. जनता जानती है कि हमारी नीयत देश का विकास करने की है. उन्होंने कहा कि यूपी में जनता इस बार कांग्रेस पर भरोसा कर रही है.
चौथे चरण में 23 फरवरी को होगा मतदान
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव 2022 के तीन चरण पूरे हो चुके हैं. अयोध्या समेत अवध की कुछ विधानसभा सीट वीआईपी हैं. इन जगहों से बड़े चेहरे चुनाव लड़ रहे हैं. चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है. राज्य में वोटिंग की गिनती 10 मार्च को होगी.