कर्नाटक से उठी हिजाब विवाद की आग अब देश के अन्य राज्यों तक पहुंच चुकी है. हिजाब विवाद को लेकर उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल (Taj mahal) के बाहर जमकर हंगामा हुआ. इसके अलावा मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर नारेबाजी की गई. प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं.
हिजाब विवाद को लेकर आगरा में बवाल हुआ. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वीएचपी से जुड़े लोग ताजमहल (Taj mahal Protest) के भीतर भगवा पहनकर हनुमान चालीसा पढ़ने लगे. हालांकि, पुलिस ने उनको रोक दिया. दुर्गा वाहिनी की क्षेत्रीय संयोजिका रीना शर्मा ने कहा कि हिजाब के समर्थन वाले लोग कल बोलेंगे नमाज स्कूल में पढ़ेंगे. लेकिन देश में ऐसा नहीं चलेगा. प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि जब हिजाब पहनकर स्कूल जा सकते हैं तो भगवा पहनकर ताजमहल क्यों नहीं आ सकते.
इसके अलावा अलीगढ़ में हिजाब के विरोध में भगवा पहन छात्र डीएस डिग्री कॉलेज पहुंचे. कुछ छात्र सोमवार को भगवा गमछा डालकर पहुंचे. विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि अगर कॉलेज परिसर में छात्राएं हिजाब पहनकर आएंगी तो हम भगवा पहनकर आएंगे. छात्रों ने हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रॉक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.
मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेज में हिजाब पहन कर कॉलेज न आने का आदेश
मध्य प्रदेश में भी हिजाब को लेकर हंगामा हो रहा है. इस बीच मध्य प्रदेश के दतिया के सरकारी पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल ने हिजाब न पहनकर आने के आदेश जारी किए हैं. प्रिंसिपल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि किसी समुदाय विशेष से संबंधित अथवा किसी अन्य विशेष वेशभूषा जैसे हिजाब आदि में प्रवेश ना करें. समस्त छात्र/छात्राएं इस शिक्षा के मंदिर में शालीन और सभ्य वेशभूषा में प्रवेश लें.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हिजाब पर रोक लगाने का कोई प्लान नहीं है. उन्होंने बताया कि इस वायरल वीडियो के जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इससे पहले हिजाब के समर्थन में बीते रविवार को कुछ छात्राओं ने बुलेट और बाईक रैली निकाल कर हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन किया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिजाब विवाद पर मंगलवार को भी हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी. आज बुधवार को भी हाई कोर्ट में हिजाब विवाद पर सुनवाई होनी है. फिलहाल हाईकोर्ट ने धार्मिक कपड़ों पर रोक का अंतरिम आदेश दे रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश पर रोक लगाने की याचिका सुनने से भी इनकार कर दिया है.