दिल्ली के सीमापुरी इलाके में एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया है. विस्फोटक होने के शक के बाद NSG की टीम को मौके पर बुलाया गया है. संदिग्ध बैग ओल्ड सीमापुरी इलाके में सड़क पर मिला है. इस घटना की खबर तुरंत एनएसजी को दी गई. संदिग्ध बैग में विस्फोटक होने का शक जताया जा रहा है.ये संदिग्ध बैग सीमापुरी के एक घर में मिला है. एनएसजी की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. खबर के मुताबिक घर की तलाशी लेने के दौरान एक बैग में सील पैक संदिग्ध सामान मिला है. अब बैग की तलाशी ली जा रही है. संदिग्ध बैग मिलने के बाद इलाके की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पेल सेल के अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध बैग ओल्ड सीमापुरी के सुनारों वाली गली के एक घर में पाया गया है. अब इसकी जांच की जा रही है. हालांकि अब तक ये पता नहीं चल सका है कि बैग के अंदर क्या सामान है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद भी इसके बारे में कुछ पता चल सकेगा. खबर के मुताबिक घर के जिस कमरे से संदिग्ध बैग मिला है, उसमें कुछ लड़के किराए कर रहते थे, जो अब फरार हैं.
संदिग्ध बैग की तलाश कर रही NSG
दिल्ली के पुराने सीमापुरी इलाके में सड़क पर एक संदिग्ध बैग मिलने के बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। NSG को सूचित कर दिया गया है। मामले में अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है। pic.twitter.com/EEMS1JVNYg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2022
लावारिस बैग में विस्फोटक होने का शक
लावारिस बैग की सूचना के साथ ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए इलाके की घेराबंदी की. अब बैग की जांच की जा रही है.गाजीपुर आरडीएक्स मामले की जांच के दौरान स्पेशल सेल को पुरानी सीमापुरी के मकान की जानकारी मिली थी. स्पेशल सेल की टीम जब यहां पहुंची तो यह घर बंद था. घर की तलाशी लेने पर एक संदिग्ध बैग मिला. दमकल विभाग और एनएसजी को तुरंत मौके पर पहुंचने की सूचना दी गई. ये जानकारी दिल्ली पुलिस की तरफ से दी गई है.