उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ
घोसी का घमासान, 29 अगस्त को अखिलेश भरेंगे चुनावी हुंकार

घोसी उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. घोसी उपचुनाव की बाजी को जीतने के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों को कमान देते हुए चुनावी मैदान में उतरने के लिए कह दिया है.
इसी कड़ी में अखिलेश यादव घोसी में चुनाव प्रचार करेंगे. बता दें कि 29 अगस्त को घोसी में अखिलेश की जनसभा होगी.अब घोसी के चुनावी बयार में प्रचार करने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद उतरेंगे.
इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर राजधानी लखनऊ में सपा कार्यालय में बैठक चल रही थी. इस बैठक में नेताओं और कार्यकर्ताओं से अखिलेश मिले. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निर्देश दिए. लोकसभा चुनाव को लेकर जीत के मंत्र दिए है.