स्वामी प्रसाद मौर्या के बीजेपी छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल तेज हो गई है. अब बिधूना विधायक विनय शाक्य के गायब होने की खबर सामने आ रही है. बिधूना विधायक की बेटी रिया शाक्य का कहना है कि उनके पिता को उनके चाचा लखनऊ ले गए थे.
रिया ने आगे बताया कि अब उन्हें उनके पिता विनय शाक्य की कोई जानकारी नहीं है. इसी के साथ रिया ने सरकार से अपील की है कि वो जल्द से जल्द पता लगाएं कि उनके पिता कहां हैं. स्वामी प्रसाद मौर्या के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद से दावे किए जा रहे थे कि एक दर्जन विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिधूना विधायक विनय शाक्य का भी नाम इन विधायकों के साथ लिया जा रहा था.
My father is not well. We're working for BJP in the area but our uncle took my father to Lucknow. I request govt to help us in finding the whereabouts of my father: Riya Shakya, daughter of UP MLA Vinay Shakya on reports of his father joining the Samajwadi party pic.twitter.com/MLPNDmoqPw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 11, 2022
अब विनय शाक्य की बेटी रिया सामने आई हैं और उन्होंने कहा है कि उनके पिता कहां हैं इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. रिया ने कहा, “मेरे पिता ठीक नहीं हैं. हम बीजेपी के लिए अपने इलाके में काम कर रहे थे, लेकिन अंकल मेरे पापा को लखनऊ ले गए. मैं सरकार से गुजारिश करती हूं कि वो उनके बारे में जल्द पता लगाएं.”
मंगलवार की सुबह उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने बीजेपी और मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली थी. मौर्या का दावा था कि एक दर्जन विधायक विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे. हालांकि इन विधायकों के नाम उन्होंने नहीं लिए थे. मौर्या के इस्तीफा देने के बाद तीन और विधायकों ने भी उनके समर्थन में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. ये विधायक हैं- कानपुर देहात से भगवती सागर, तिलहर से रोशन लाल वर्मा और बांदा से बृजेश कुमार प्रजापति.