अमेठीउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरदेशबड़ी खबरराजनीतिलाइव टीवीसियासत-ए-यूपी

नगर निकाय चुनाव में 4 सीटों में से 3 सीट पर भाजपा का कब्जा और 1 सीट पर कांग्रेस पार्टी ने दर्ज की जबरदस्त जीत, जबकि समाजवादी पार्टी का सूपड़ा हुआ साफ।

आइए बात करते हैं उत्तर प्रदेश के सबसे वीवीआइपी जनपद अमेठी की जहां पर 2 नगर पालिका और 2 नगर पंचायत पर अध्यक्ष पदों के लिए निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 11 मई को हुए थे। मतदान के उपरांत आज मतों की गणना की गई। यहां की चारों सीटों में से एक तरफ़ जहां 3 सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने अपना कब्जा जमा लिया है। वहीं दूसरी तरफ जिले की नगर पालिका सीट जायस का अध्यक्ष पद कांग्रेस पार्टी के हक में गई। जबकि समाजवादी पार्टी का पूरा सूपड़ा ही साफ हो गया है। आपको बता दें कि अमेठी जिले में 4 विधानसभा सीटें हैं जिसमें से 2 विधायक समाजवादी पार्टी के हैं और 2 भारतीय जनता पार्टी के। विधानसभा में कांग्रेस पार्टी का नामोनिशान नहीं है। लेकिन इस बार नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस ने अपना खाता खोलकर आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कड़ी टक्कर देने का संदेश दिया है। अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित नगरपालिका की सीट इन दिनों चर्चा का विषय बनी रही। क्योंकि यहां पर चुनाव के 1 दिन पूर्व गौरीगंज कोतवाली के अंदर ही समाजवादी पार्टी के मौजूदा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को बुरी तरह पीट दिया था। जिसके बाद से कहीं ना कहीं गौरीगंज नगर पालिका सीट पर वर्चस्व की जंग देखी जा रही थी। लेकिन समाजवादी पार्टी के विधायक के द्वारा इस तरह से कोतवाली परिसर के अंदर बीजेपी प्रत्याशी के पति दीपक सिंह पर किया गया जबरदस्त हमला भारी पड़ गया और समाजवादी पार्टी की अपनी ही विधानसभा की नगरपालिका सीट पर समाजवादी पार्टी का नुकसान हो गया। यहां से बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी की तारा देवी को 2117 वोटों से हार आते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की है। यहां पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को 7105 वोट मिले हैं। जबकि समाजवादी पार्टी की तारा देवी को 4988 वोट पर ही संतोष करना पड़ा है। इसी के साथ जायस नगरपालिका सीट पर कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी मनीषा को 10001 वोट मिले हैं और वहीं पर बीजेपी प्रत्याशी बीना सोनकर को 6555 वोट मिले हैं इस प्रकार जायस नगरपालिका से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी मनीषा सिंह चौहान ने इतिहास रचते हुए 3446 वोटों से जीत दर्ज की है। क्योंकि इस सीट पर कांग्रेस पार्टी का कोई भी बड़ा चेहरा मनीषा सिंह चौहान के चुनाव प्रचार में नहीं आया। जबकि वहीं पर बीजेपी प्रत्याशी बीना सोनकर के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सहित उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री जायस पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में अपनी ताकत झोंकी थी। यही नहीं यहां पर भाजपा के विधायक भी है जो मौजूदा प्रदेश सरकार में मंत्री पद पर सुशोभित हैं।इसके बाद अब बारी आती है मुसाफिरखाना नगर पंचायत की जहां पर निर्दलीय प्रत्याशी फिरोज खान से कड़े संघर्ष के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बृजेश कुमार गुप्ता को मात्र 209 वोटों से विजय हासिल हुई है। बीजेपी प्रत्याशी बृजेश कुमार गुप्ता को 1683 वोट मिले थे जबकि निर्दलीय प्रत्याशी फिरोज खान को 1474 वोट प्राप्त हुए थे। चौथी सीट के रूप में अमेठी नगर पंचायत ने बीजेपी प्रत्याशी अंजू कसौधान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रीना जायसवाल को 721 वोटों से पराजित करते हुए जीत का परचम लहराया है। यहां पर आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रीना जायसवाल को 1927 वोट से संतोष करना पड़ा है जबकि बीजेपी प्रत्याशी को अंजू कसौधन को 2648 वोट मिले हैं। इसी के साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी ने अमेठी एक ही मुस्लिम परिवार के 2 लोगों को सभासद का प्रत्याशी घोषित किया था। जबकि दोनों प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज करते हुए बीजेपी के कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प लिया है।

Lokesh Tripathi

पूरा नाम - लोकेश कुमार त्रिपाठी शिक्षा - एम०ए०, बी०एड० पत्रकारिता अनुभव - 6 वर्ष जिला संवाददाता - लाइव टुडे एवम् न्यूज़ इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल एवं हिंदी दैनिक समाचारपत्र "कर्मक्षेत्र इंडिया" उद्देश्य - लोगों को सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना। "पत्रकारिता सिर्फ़ एक शौक" इच्छा - "ख़बरी अड्डा" के माध्यम से "कलम का सच्चा सिपाही" बनना।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button