
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम शादी के 5 साल बाद पेरेंट्स बने हैं दीपिका ने प्री-मैच्योर डिलीवरी के साथ 21 जून की सुबह ‘बेबी बॉय ‘ को जन्म दिया है ये गुड न्यूज शोएब इब्राहिम ने खुद अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर ही है शोएब इब्राहिम ने अपने इंस्टा अकाउंट पर स्टोरी पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि – ‘अलहमदुलिल्लाह, आज सुबह 21 जून को हमारे घर बेटे का जन्म हुआ है यह प्री-मैच्योर डिलीवरी है हालांकि कोई घबराने वाली बात नहीं है आप सभी की दुआओं की जरूरत है।’
कल 20 जून को शोएब इब्राहिम ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है शोएब के बर्थडे के जस्ट दूसरे दिन ही उनके घर नन्हें मेहमान का आगमन हुआ है शोएब इब्राहिम ने अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट किया और वहीं दीपिका ने शोएब के लिए काफी इमोशनल पोस्ट शेयर की थी ‘हर दुआ में आपका नाम है…इन अलफाजों से बढ़कर मेरे लिए कुछ नहीं है, जिससे मैं आपको बता सकूं कि तुम मेरे लिए कितने अहम हो। समय के साथ आपकी मोहब्बत ने मेरी जिंदगी को सिर्फ और ज्यादा खूबसूरत बनाया है। और अब यह सफर साथ में और ज्यादा खूबसूरत होने वाला है।
दीपिका ने वॉइसनोट शेयर करते हुए शोएब को जन्मदिन की बधाई दी उन्होंने आगे लिखा- ‘जल्द ही आप पिता बनने वाले हैं… आपको बतौर पिता देखने का इंतजार नहीं हो रहा। आप सबसे अच्छे बेटे हैं, बेहतरीन भाई हैं और बेस्ट हस्बैंड ! मुझे आगे उम्मीद है कि आगे आप अच्छे पिता भी बनेंगे , आपको जिंदगी में हर खुशी मिले, जिसकी आपको ख्वाहिश है क्योंकि मुझे पता है कि आप सब कुछ बेस्ट डिजर्व करते हो। हैप्पी बर्थडे…माई लाइफ !आई लव यू !’