विदेश
‘हमारा पड़ोसी मुल्क वैश्विक आतंकवाद का केंद्र’, UNGA में जयशंकर ने पाकिस्तान पर साधा निशाना

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया। संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में उन्होंने भारत की ओर से मुख्य भाषण दिया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह UNGA का पहला सत्र है। जयशंकर अपने भाषण में दुनिया में व्याप्त समस्या के साथ ही पाकिस्तान के झूठ का जवाब भी दिया। उन्होंने पाकिस्तान को आतंकियों को सरपरस्ती करने वाला देश बताया। पहलगाम हमले का भी जिक्र किया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में UNGA में अपने संबोधन में भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाए थे, भारत ने जयशंकर के आरोपों को खारिज कर दिया था।



