
दुबई: कोच्चि से अबू धाबी जा रही एयर अरेबिया की फ्लाइट में एक यात्री को अचानक उड़ान भरने के 20 मिनट बाद उस वक्त हार्ट अटैक आ गया, जब विमान 35000 फीट की ऊंचाई पर था। इससे अन्य सहयात्रियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान भारत के 2 पुरुष नर्सों ने तत्परता दिखाते हुए सहयात्री को सीपीआर देकर उसकी जान बचा ली। अब इन दोनों नर्सों को हृदयाघात के शिकार हुए व्यक्ति के परिजन दुआएं दे रहे हैं।
केरल निवासी शख्स को आया था हार्ट अटैक
गल्फ न्यूज ने बुधवार को बताया कि वायनाड निवासी अभिजीत जीस (26) और चेंगन्नूर निवासी अजीश नेल्सन (29) एयर अरेबिया की उड़ान संख्या 3एल128 से संयुक्त अरब अमीरात में अपनी नई नौकरी के लिए जा रहे थे, तभी उन्होंने विमान में केरल निवासी एक व्यक्ति को हांफते हुए देखा। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दोनों तुरंत उसकी मदद के लिए दौड़े और दो बार सीपीआर किया, जिससे यात्री की हालत स्थिर हुई। अभिजीत ने कहा, “मैंने उसकी नब्ज देखी, लेकिन कोई नब्ज नहीं थी। मुझे पता था कि उसे ‘कार्डियक अरेस्ट’ हुआ है।”
विमान में मौजूद डॉक्टर ने भी की मदद
रिपोर्ट में अभिजीत के हवाले से कहा गया है, “मैंने तुरंत सीपीआर शुरू किया और चालक दल को सूचित किया।” विमान में मौजूद डॉक्टर आरिफ अब्दुल खादिर ने भी मरीज को स्थिर करने में दोनों की मदद की। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने आईवी फ्लूइड देना शुरू किया और बाकी की उड़ान के दौरान उस पर नजर रखी। गल्फ न्यूज ने अभिजीत के हवाले से कहा, “जब मैंने उसमें हरकत देखी तो मुझे बड़ी राहत मिली।” रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान के उतरने के बाद दोनों बिना किसी को घटना का जिक्र किए अपने नए कार्यस्थल पर गए। हालांकि, बाद में एक साथी यात्री के जरिए यह मामला सामने आया।
परिवार ने अदा किया शुक्रिया
रिपोर्ट में यह बात कही गयी है। इस बीच, बीमार यात्री की हवाई अड्डे की मेडिकल टीम द्वारा उपचार के बाद हालत स्थिर बताई गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके परिवार ने दोनों नायकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। रिपोर्ट में उनके हवाले से कहा गया है, “वे अजनबी थे, फिर भी उन्होंने हमारे प्रियजन को जीवन का एक और मौका दिया। उनकी दयालुता और साहस हमेशा हमारी प्रार्थनाओं में रहेगा।” (भाषा)





