पूर्व डीजीपी के रिश्तेदार समेत पांच घरों में लाखों की चोरी

राजधानी में तीन थानाक्षेत्र के पांच घरों व मंदिर से चोरों ने लाखों के माल साफ कर दिये। चोरों ने कर्नाटक के पूर्व डीजीपी, मंदिर समेत चार लोगों को निशाना बनाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। अलीगंज सेक्टर जी में डॉ. ऋषिका राज व उनके पति डॉ. नितिन कुमार श्रीवास्तव रहते हैं।
डॉ. नितिन कर्नाटक के पूर्व डीजीपी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के भांजे हैं। डॉ. ऋषिका राज के मुताबिक उनके पति नितिन ओमान के सलाला शहर में तैनात हैं। पूरा परिवार उनसे मिलने के लिए 16 अक्टूबर को सलाला गया था। दीपावली तक घर का रखरखाव पुराने नौकर आकाश रावत को सौंपा गया था। आकाश ने 20 अक्टूबर को दीपावली की पूजा की। इसके बाद वह गांव चला गया। 26 अक्टूबर को वापस लखनऊ आना था। उसी दिन आकाश वापस गाड़ी लेकर पहुंचा। घर का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। घर पहुंचने के बाद देखा कि सास, बेटियों और उनके जेवर चोरी हो गये थे। आलमारी से 2.25 लाख रुपये नकदी भी गायब थी। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर भी चोरी हो गया। चोरी गये जेवर की कीमत करोड़ों में बताई है। इंस्पेक्टर अलीगंज अशोक कुमार सोनकर के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
वहीं तालकटोरा के राजाजीपुरम स्थित मोनार्क सिटी कालोनी में शिवेश्वर महादेव मंदिर में दो घंटे चोरी हो गये। घटना 25 अकटूबर की सुबह की है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले में मोनार्क सिटी निवासी आशीष शुक्ला ने तालकटोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
तेरहवीं में गया परिवार, ताला तोड़ लाखों का माल साफ
इंदिरानगर के तकरोही कोमल सिटी निवासी आनंद कुमार के मुताबिक वह 16 अक्टूबर को परिवार के साथ ऐशबाग स्थित ससुराल में गये थे। वहां ससुर की तेरहवीं में शामिल हुये। वापस आये तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर आलमारी से चोरों ने लाखों रुपये के जेवर और 70 हजार नकदी साफ कर दिये। इसी तरह नंदन निवास लेन शिवाजीपुरम में रवि यादव के मकान में किराये पर रहने वाले रामबली तिवारी के मुताबिक 24 अक्टूबर को जानकारी मिली की घर का ताला तोड़कर चोरी हो गई है। घर पहुंचे तो देखा कि 25 हजार नकदी, लाखों रुपये के जेवर व कीमती कपड़े चोरी हो गये थे। पीड़ित की तहरीर पर इंदिरानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
3.5 लाख के जेवर व 2.5 लाख के जेवर चोरी
इंदिरानगर सेक्टर-13 निवासी हीरक भट्टाचार्या के मुताबिक वह 24 सितंबर को परिवार के साथ नोएडा में बेटे के पास गये थे। 16 अक्टूबर को अपने मोबाइल पर सीसीटीवी कैमरे देख रहे थे। इसी बीच दिखा कि 15 अक्टूबर की रात 1.50 बजे घर के अंदर दो लोग घुसे हैं। सामान उठाकर ले जा रहे हैं। तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने पड़ोसी की मदद से अंदर दाखिला लिया तो सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने अंदर के सारे ताले तोड़ दिये थे। लखनऊ पहुंचा तो देखा 3.50 लाख रुपये के जेवर व 2.50 लाख रुपये नकदी के अलावा कई साल से जुटाये गये पुराने सिक्के, रजिस्ट्री पेपर चोरी हो गये। फुटेज में चार लोग घर के अंदर दाखिल हुए दिखे थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर रही है।





