सूफी कार्यक्रम रंग-ए-वारिस में पहुंचे शाह मसूद हयात ग़ज़ाली

लखनऊ/अयोध्या: समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ में सूफी सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित सूफी कार्यक्रम रंग-ए-वारिस में सपा नेता शाह मसूद हयात ग़ज़ाली ने पहुंच कर दरगाह शरीफ रुदौली व दरगाह साबिर पाक कलियर शरीफ का प्रतिनिधित्व किया।
ज्ञात हो कि मसूद हयात ग़ज़ाली का संबंध सूफी घराने व देश की कई बड़ी खानकाह (दरगाहों ) से है। जिसमें दरगाह शरीफ रुदौली, दरगाह साबिर पाक कलियर शरीफ, गंगोह शरीफ सहारनपुर मुख्य हैं। शेख सलीम चिश्ती फतहपुर सीकरी इनकी ससुराल है।
देश की बड़ी दरगाहों में शुमार दरगाह साबिर पाक कलियर शरीफ उत्तराखण्ड के गद्दी नशीन ग़ज़ाली के दादा थे, रुदौली दरगाह के सज्जादा नशीन इनके नाना थे।
रंग-ए-वारिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव थे, संचालन कार्यक्रम के आयोजक हिलाल मुजीब रज़्ज़ाक़ी ने किया। इस कार्यक्रम में काफी बड़ी संख्या में खानकाहों के सज्जादा नशीन मौजूद थे। कार्यक्रम में कव्वाल अली वारिस ने हिंदी के सूफी कलाम सुनाए। ग़ज़ाली ने बताया कि रंग-ए-वारिस कार्यक्रम का मकसद सूफियों के प्रेम सदभाव यकजहती के पैगाम को आम करना था।





