उत्तर प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की नई दिशा: एक करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को नए स्तर पर ले जाते हुए एक करोड़ ‘लखपति दीदी’ तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया जाए। इसके लिए नए स्वयं सहायता समूहों के गठन को युद्ध स्तर पर संचालित करने तथा निष्क्रिय समूहों को सक्रिय करने के आदेश दिए गए। जिन समूहों को रिवाल्विंग फंड नहीं मिला है, उन्हें 31 दिसंबर तक हर हाल में उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक योजना में पारदर्शिता स्पष्ट दिखनी चाहिए। डीएमएम और बीएमएम की कार्यशाला आयोजित करने तथा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सभी प्रशिक्षण केवल SIRD में कराने के निर्देश दिए गए। इम्पैनल्ड निजी प्रशिक्षण कंपनियों को निरस्त करने को भी कहा गया। साथ ही ग्राम्य विकास विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अधिक सक्रिय करने पर बल दिया गया।
समीक्षा में पाया गया कि मानव दिवस सृजन, मनरेगा मजदूरों के समय पर भुगतान और अमृत सरोवर निर्माण में उत्तर प्रदेश देश में शीर्ष पर है। मनरेगा में 97% समय पर भुगतान कर प्रदेश राष्ट्रीय औसत से ऊपर है। अब तक 19,110 अमृत सरोवर बनाए जा चुके हैं।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण, लखपति दीदी योजना और महिला मेटों की भूमिका को भी विस्तार से समीक्षा की गई।



