बड़ा उलटफेर, नेपाल के सामने नहीं टिक पाई वेस्टइंडीज की टीम, 19 रनों से मिली हार

T20I क्रिकेट के इतिहास में आज पहली बार नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला गया। यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में हुआ जहां नेपाल ने बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को 19 रनों से मात दी। इसके साथ ही नेपाल की टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने में कामयाब रही। वेस्टइंडीज की टीम इस सीरीज में अकील हुसैन की कप्तानी में खेल रही है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी।
नेपाल के लिए कप्तान ने बनाए सबसे ज्यादा रन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही। तीसरे ओवर से ही टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। 8 के स्कोर पर नेपाल को पहला झटका कुशल भुर्तेल के रूप में लगा, वह 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज आशिफ शेख 3 रन बनाकर चलते बने। तीसरे विकेट के लिए रोहित पॉडेल और कुशल मल्ला के बीच 58 रन की पार्टनरशिप हुई। कुशल मल्ला 21 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कप्तान पॉडेल ने 35 गेंदों में 38 रन बनाए। इसके अलावा दीपेंद्र सिंह एरी ने 19 गेंदों में 17 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं नवीन बिदाईसी ने 29 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
नेपाल के गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने टेके घुटने
149 रन का टारगेट वेस्टइंडीज जैसी टीम के लिए ज्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं था, लेकिन इसको हासिल करने में विंडीज की टीम नाकाम रही। टीम के सभी बल्लेबाज इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। सलामी बल्लेबाज कायल मेयर्स 5 तो आमिर जांगू 19 रन बनाकर आउट हो गए। नंबर तीन पर बैटिंग करने आए एकीम ऑगस्टे ने 7 गेंदों में 15 रन बनाए। उनके बाद ज्वेल एंड्र्यू 16 तो वहीं नवीन बिदाईसी ने 25 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान अकील हुसैन ने 9 गेंदों में एक चौका और दो छक्के की मदद से 28 रन बनाए। नेपाल के गेंदबाजों के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने मानो घुटने टेक दिए। नेपाल की तरफ से कुशल भुर्तेल ने 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।



