वसीम अकरम का पाकिस्तानी टीम से उठ ही गया भरोसा, भारत को बताया फाइनल में जीतने का दावेदार

एशिया कप 2025 का रण अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है, जहां फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी खूब बयानबाजी कर रहे हैं और अब इसमें वसीम अकरम का भी नाम शामिल हो गया है।
वसीम अकरम ने भारत को बताया जीत का दावेदार
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि यह भारत बनाम पाकिस्तान का मैच है और मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान की गेंदबाजी संडे को भी प्रभावी रहेगी। इस मैच में भी निश्चित रूप से भारत जीत का दावेदार है। आप लोगों ने हालांकि देखा है, क्रिकेट प्रेमियों ने देखा है, मैंने देखा है कि इस फॉर्मेट में कुछ भी हो सकता है। एक अच्छी पारी, एक अच्छा स्पैल मैच का रुख बदल सकता है। पाकिस्तान टीम को इस आत्मविश्वास, इस लय को रविवार को जारी रखना चाहिए और खुद का समर्थन करते हुए समझदारी से खेलना चाहिए।
एशिया कप के फाइनल में पहली बार आमने-सामने भारत और पाकिस्तान
वसीम अकरम ने कहा कि शुरुआती ओवरों में कुछ विकेट और खासकर अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल के विकेट से भारत निश्चित रूप से दबाव में आ सकता है। यह एक करीबी मुकाबला होना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि आखिर में सर्वश्रेष्ठ टीम जीतेगी। एशिया कप के 41 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी।
भारत ने जीते लगातार 6 मुकाबले
टी20 एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है और लगातार 6 मुकाबले जीतकर फाइनल का टिकट कटाया है। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 136 रनों के मामूली लक्ष्य का भी बचाव कर लिया था। इस मैच में पाकिस्तान के लिए गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम फाइनल में पहुंची थी।
(Input: PTI)





