अब तक इतनी टीमें जीत चुकी हैं T20 एशिया कप का खिताब, पाकिस्तान की झोली फिर भी खाली

टी20 एशिया कप के अब तक दो एडिशन हो चुके हैं, जिसमें एक बार भारत ने और एक बार श्रीलंका ने खिताब जीता है। जबकि पाकिस्तान की झोली खाली ही रही है। अब तीसरा एडिशन का रण अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है, जहां भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आपस में भिड़ती हुई नजर आएंगी। ये मुकाबला 28 सितंबर को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। आइए जानते हैं, अब तक कौन-सी टीमें टी20 एशिया कप का खिताब जीत चुकी हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम अगर टी20 एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हरा देती है, तो वह दूसरी बार टी20 एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी। भारतीय टीम पहली ऐसी टीम बनेगी, जो टी20 एशिया कप का खिताब दो बार जीतेगी।
बांग्लादेश को हराकर भारत बना था चैंपियन
टी20 एशिया कप 2016 का फाइनल बांग्लादेश और भारत के बीच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। बांग्लादेश की टीम सिर्फ 120 रनों पर ही सिमट गई थी। इसके बाद भारत के लिए शिखर धवन ने दमदार अर्धशतक लगाया था। उन्होंने 44 गेंदों में 60 रन बनाए थे। उनके अलावा विराट कोहली ने 41 रनों का योगदान दिया था। वहीं अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 6 गेंदों में 20 रन बनाए थे, जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल रहे थे। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम ने टी20 एशिया कप का खिताब जीता था।
श्रीलंका न पाकिस्तान को चटाई थी धूल
इसके बाद एशिया कप 2022 को भी टी20 फॉर्मेट में खेला गया था। तब फाइनल मुकाबला बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम और दासुन शनाका की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम के बीच हुआ था। इसमें लंका की टीम ने 23 रनों से जीत दर्ज की थी। श्रीलंका फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तानी टीम सिर्फ 147 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने जरूर 55 रनों की पारी खेली थी। लेकिन उनके अलावा बाकी के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे और खास कमाल नहीं दिखा पाए। इसी वजह से टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।





