IND vs SA 2nd Test Highlights: भारत की अब तक की सबसे शर्मनाक हार! दक्षिण अफ्रीका ने 408 रनों से रौंदा, सीरीज 2-0 से साफ

गुवाहाटीः गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला गया दूसरा टेस्ट भारत के लिए काला अध्याय बन गया। दक्षिण अफ्रीका ने मेहमान टीम को पारी और 408 रनों के विशाल अंतर से धूल चटाई दी है। यह भारत की टेस्ट क्रिकेट इतिहास की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है। 549 रनों का असंभव सा लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी टीम इंडिया दूसरी पारी में महज 140 रन पर ढेर हो गई। पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। दो पारियों में सिर्फ दो अर्धशतक (यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा) ही लगा सके। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज पर कब्ज़ा जमाया और वे बतौर कप्तान अभी तक एक भी टेस्ट नहीं हारे।
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी: 489 रन, मार्को यानसेन का तूफान
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। एडन मार्करम और रयान रिकेल्टन ने 82 रनों की ओपनिंग साझेदारी से मजबूत नींव रखी। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (49) और कप्तान बावुमा (41) ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। लेकिन असली तूफान तो निचले क्रम में आया। सेनुरन मुथुसामी ने 109 रन ठोककर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया (10 चौके, 2 छक्के)। मार्को यानसेन ने 93 रनों की विस्फोटक पारी में 7 छक्के जड़े – भारत के खिलाफ एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का संयुक्त रिकॉर्ड अपने नाम किया। कुलदीप यादव (4 विकेट) एकमात्र भारतीय गेंदबाज रहे जिन्होंने थोड़ा सम्मान बचाया, बाकी सभी महंगे साबित हुए।
भारत की पहली पारी: 201 पर ऑलआउट, मिडिल ऑर्डर का टोटल कॉलैप्स
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने 65 रनों की साझेदारी से अच्छी शुरुआत दी, लेकिन इसके बाद जो हुआ वह किसी बुरे सपने से कम नहीं। 95/1 से 122/7 तक महज 27 रनों के अंदर 6 विकेट गिर गए। साई सुदर्शन 15, ध्रुव जुरेल 0, ऋषभ पंत 7, जडेजा 6, नितीश रेड्डी 10 – सब सस्ते में निपटे। यशस्वी अकेले लड़े, 58 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर (48) और कुलदीप यादव (134 गेंदों में 19) की जुझारू साझेदारी ने किसी तरह 200 का आंकड़ा पार करवाया। हीरो रहे मार्को यानसेन – 6 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
549 का पहाड़ सा लक्ष्य, दूसरी पारी में भी वही कहानी
288 रनों की बड़ी लीड लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी 260/5 पर घोषित की। ट्रिस्टन स्टब्स एक बार फिर 93 रन बनाकर शतक से चूके, लेकिन बावुमा ने तुरंत पारी बंद कर भारत को 549 रनों का लक्ष्य थमा दिया।
जवाब में भारतीय टीम एक बार फिर लड़खड़ा गई। सिर्फ रवींद्र जडेजा (51) ने अर्धशतक लगाकर थोड़ा सम्मान बचाया, बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। पूरी टीम 140 रन पर सिमट गई और मैच पारी और 408 रनों से हार गया।
भारत के लिए यह हार सिर्फ आंकड़ों में नहीं, आत्मविश्वास में भी गहरा घाव है। घर में टेस्ट सीरीज हारना और वह भी इतने बड़े अंतर से – अब सवाल यह है कि टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ी इस झटके से कब और कैसे उबरेंगे।





