उत्तर प्रदेशप्रयागराजबड़ी खबरलखनऊ
CM योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में माघ मेला की तैयारियों का जायजा लिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की सुबह संगम नगरी पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी ने मेला क्षेत्र में स्टीमर से माघ मेले की तैयारियों को जायजा लिया और साथ ही साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाया। इस दौरान सीएम योगी ने ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार के बीच संगम नोज पर गंगा पूजन किया। मां गंगा को दूध अर्पित किया।
सीएम ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द मेला से जुड़े सभी कार्य शीघ्र पूरे करें। उन्होंने अधिकारियों को किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने की हिदायत दी। इस दौरान उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे ।
वहीं सीएम योगी भाजपा विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी के घर पहुंचे। यहां एक मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए। हनुमान जी की पूजा-अर्चना की।



